राजस्थान के बाड़मेर में स्पा सेंटर्स की आड़ में वेश्यावृत्ति की जा रही थी. पुलिस ने एक स्पा पर जब छापा मारा तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस 10 युवतियों समेत 16 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है. इस मामले की जांच की तो पूरी कहानी सामने आ गई. अफसरों का कहना है कि स्पा सेंटर्स के संचालक विदेशी लड़कियों को लाकर वेश्यावृत्ति का काम करवाते थे.
पुलिस ने बीते दिनों बालोतरा और पचपदरा कस्बे में अलग -अलग जगहों पर स्पा सेंटर्स की आड़ में वेश्यावृति की सूचना पर कार्रवाई की थी. स्पा सेंटर से 9 विदेशी लड़कियों के साथ एक गुजराती लड़की और स्पा संचालक सहित 5 युवकों को पकड़ा है. यह मामला बालोतरा जिले के पचपदरा कस्बे का है.
पुलिस ने जब स्पा सेंटर में दबिश दी तो अलग-अलग कमरों में युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में थीं. 9 लड़कियों विदेशी थीं. पुलिस ने स्पा के संचालक विक्रमपुरी उर्फ विक्की को भी अरेस्ट कर लिया है. जांच में सामने आया है कि स्पा संचालक विदेशी युवतियों का 3 से 5 हजार में सौदा करते थे. इसके बाद टूरिस्ट वीजा पर उन्हें लाते थे.
यह भी पढ़ेंः होटल में जबरन कराया जा रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 5 लड़कियों को कराया मुक्त, दो गिरफ्तार
दरअसल, स्पा सेंटर के संचालक विदेशी लड़कियों को टूरिस्ट वीजा पर लाकर देह व्यापार में धकेल रहे हैं. बालोतरा एसपी हरिशंकर के निर्देशन में डीएसपी भूपेंद्र चौधरी ने एक सिपाही को स्पा सेंटर पर भेजा. इसके बाद पुलिस टीम के साथ छापा मारा, मौके से 10 युवतियों समेत 16 लोग को पकड़ लिया गया.
मामले को लेकर क्या बोले एसपी?
बालोतरा डीएसपी भूपेंद्र चौधरी के मुताबिक पुलिस को स्पा सेंटर पर युवतियों से अनैतिक कार्य करवाए जाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने डमी ग्राहक भेजकर दबिश दी. इसके बाद 10 विदेशी युवतियों समेत स्पा संचालक और 5 युवकों (कस्टमर) को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
स्पा सेंटरों के मालिक मलेशिया, थाइलैंड, नेपाल, भूटान और भारत के अरुणाचल प्रदेश से युवतियों को लाते हैं. मसाज पार्लर की आड़ में रुपयों का लालच दिया जाता है. बालोतरा के जसोल फांटा, नया बस स्टैंड, पचपदरा बाईपास, रिफाइनरी रोड, बाड़मेर -जोधपुर हाईवे समेत कई इलाकों में स्पा चल रहे हैं.