राजस्थान के जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले में कई अहम खुलासे हुए हैं. आरोपी गुलामुद्दीन ने पुलिस को बताया कि अनीता को सिर्फ लूट के इरादे से मारा था. अनीता के पति मनमोहन चौधरी ने 27 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. 30 अक्टूबर की रात 6 टुकड़ों में उसका शव आरोपी गुलामुद्दीन के घर के आगे गड्ढे में दफनाया हुआ मिला था. बुधवार को एम्स अस्पताल में पुलिस प्रशासन द्वारा अनीता चौधरी का पोस्टमार्टम करवाया गया. मृतका के परिजनों ने इसमें कोई भी सहयोग नहीं किया.
बता दें, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुलामुद्दीन को संदिग्ध माना और उसके घर पहुंची. गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा ने पुलिस से पहले तो अनभिज्ञता जताई, लेकिन बाद में गुलामुद्दीन के गुजरात भागने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे खोजने का अभियान शुरू कर दिया. 29 अक्टूबर को पुलिस ने आबिदा से सख्ती से पूछताछ की और उसके घर से अनीता का शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने मुंबई में छापा मारकर गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
अनीता चौधरी की हत्या के मामले में कई खुलासे
पूछताछ में गुलामुद्दीन ने बताया कि उसने लूट के इरादे से अनीता की हत्या की थी. उसने अनीता को फोन करके गंगाना बुलाया, जहां खुद को 'अंकल' बताकर प्रॉपर्टी डील की बात करने का झांसा दिया. गुलामुद्दीन ने अनीता को नशे में धकेलकर उसके आभूषणों को लूट लिया और नींद की गोलियों की ओवरडोज देने के बाद हथौड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद गुलामुद्दीन ने शव को छुपाने के लिए गड्ढा खुदवाया और टुकड़ों में उसे दफन कर दिया. हत्या के बाद गुलामुद्दीन फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मुंबई से उसे धर दबोचा. पुलिस को गुलामुद्दीन के खिलाफ कई और मामलों की जानकारी भी मिली है, जिसमें जहरखुरानी की घटनाएं शामिल हैं. पुलिस ने अंततः बुधवार को मेडिकल बोर्ड से अनीता का पोस्टमार्टम करवा दिया गया.
नींद की गोलियों की वजह से बेहोश थी अनीता
पुलिस की माने तो आरोपी एक साइको किलर है. वह अंकल बनकर अनीता से फोन पर बात करता था और अपने साथ राजस्थानी ड्रेस लाने को भी कहा था. क्योंकि उसे राजस्थानी ड्रेस पसंद थी. गुलामुद्दीन ने 27 अक्टूबर की रात अनिता को शरबत में नींद की गोलियां दी. इसके बाद गुलामुद्दीन ने अनीता का मंगलसूत्र और तीन अंगूठियां ले लीं. नींद की गोलियों की ओवरडोज होने की वजह से अनिता दूसरे दिन सुबह तक सोती रही थी. 28 अक्टूबर की सुबह हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी.
अनिता की हत्या के बाद गुलामुद्दीन पास में बैठकर कपड़ों के प्रेस करने लग गया उसे डर था क्योंकि दिवाली की वजह से उसे लोगों को कपड़े समय पर देने थे. पुलिस ने बताया कि अनिता की हत्या के बाद गुलामुद्दीन डालीभाई चौराहे पर गया और वहां से जेसीबी लाकर गड्ढा खुदवाया. आसपास के लोगों को उसने बताया कि उसे पाइप लाइन डालनी है. इसलिए वो गड्ढा खुदवा रहा है.
गुलामुद्दीन ने जेसीबी लागकर खुदवाया था गड्ढा
इसके बाद वो बाजार से चाकू लेकर आया और लाश के कई टुकड़े कर गड्ढे में गाड़ दिए. फिर एक मजदूर को 500 रुपये देकर पूरा गड्डे को पूरी तरह से भरवा दिया और रेलवे स्टेशन पहुंचकर गुजरात होते हुए मुंबई चला गया. आरोपी से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि वो हमेशा अपने पास नींद की गोलियां रखता था और उस पर करीब 20 लाख रुपये का कर्ज था. उसे 4 से 5 लाख रुपये की जरूरत थी. जिसके कारण उसने लूट के इरादे से अनीता का मर्डर किया.
साइको किलर है आरोपी गुलामुद्दीन
परिजनों को पुलिस ने अब तक 11 नोटिस देकर जांच में सहयोग करने व पोस्टमार्टम में सहमति देने की मांग की. लेकिन परिजनों द्वारा सहमति नहीं देने के बाद पुलिस ने 13 दिन बाद बुधवार को मेडिकल बोर्ड से अनीता का पोस्टमार्टम करवा दिया.
पुलिस पिछले 4 दिन से गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा के बीच लगातार क्रॉस इंटेरोगेशन कर रही है. पुलिस के चार ADCP एक ACP और एक SHO लगातार पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस का मानना है कि मर्डर की पहेली सुलझ चुकी है.