राजस्थान के हनुमानगढ़ से सुसाइड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला ने फांसी लगकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. मृतका की पहचान 34 साल की पुष्पा ओड नाम की महिला के तौर पर हुई है. जो सुरेशिया वार्ड 59 में किराए के मकान में रहकर पार्लर चला रही थी.
बताया जा रहा है कि दोपहर एक महिला थ्रेंडिंग करवाने पार्लर आई थी. दरवाजा अंदर से बंद था जब उसने अंदर झांककर देखा तो पुष्णा फंदे से लटकी हुई थी. महिला इस नाजरे को देखकर डर गई और उसने शोर मचाया. मौके पर स्थानीय लोग जमा हुए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जंक्शन सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी भेजा.
वीडियो कॉल पर लाइव सुसाइड की आशंका
पुलिस जांच में पता चला कि घटना के समय मृतका का मोबाइल सामने रैक पर रखा था. स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि पुष्पा ने आत्महत्या से पहले किसी को वीडियो कॉल किया था और यह भी संभावना है कि उसने लाइव सुसाइड किया हो. पुलिस ने फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पुष्पा तलाकशुदा थी और दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. तलाक के बाद वह अकेले रहकर ब्यूटी पार्लर चला रही थी. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आत्महत्या की वजह कोई निजी तनाव था या फिर किसी अन्य कारण से उसने यह कदम उठाया.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)