scorecardresearch
 

राजस्थान: ब्यावर के अवैध केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक, मालिक समेत 3 की मौत, 50 से ज्यादा बीमार

राजस्थान के ब्यावर जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में खड़े टैंकर से जहरीली गैस लीक होने से तीन लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग बीमार हो गए. इस घटना से आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं.

Advertisement
X
ब्यावर के अवैध केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से 3 की मौत
ब्यावर के अवैध केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक होने से 3 की मौत

राजस्थान के ब्यावर जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में खड़े टैंकर से जहरीली गैस लीक होने से तीन लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग बीमार हो गए. मृतकों में फैक्ट्री मालिक भी शामिल है. जिला कलेक्टर महेंद्र खड़गावत ने बताया कि बाडिया इलाके में एक रिहायशी इलाके में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड लीक होने से सोमवार देर रात 53 लोग बीमार हो गए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के अनुसार, गैस की चपेट में आने से आसपास के कई लोग बीमार हो गए और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. फैक्ट्री मालिक सुनील सिंघल (47) की सोमवार रात मौत हो गई, जबकि दयाराम (52) और नरेंद्र सोलंकी की मंगलवार को मौत हो गई. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ, सीने में भारीपन और उल्टी की शिकायत के बाद इलाके के लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के ब्यावर में ट्रेलर और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर, वाहनों में लगी आग, 2 की मौत

दहशत में आए लोग

गंभीर हालत में दो लोगों का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. फैक्ट्री के आसपास के लोगों को वहां से हटा दिया गया है. कलेक्टर खड़गावत ने जिले में बिना परमिट के चल रही फैक्ट्रियों का सर्वेक्षण करने के लिए नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारियों की एक समिति गठित करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

इस घटना के बाद से आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं. साथ ही लोग जिम्मेदार अधिकारियों को भी घेर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अधिकारियों ने पहले ध्यान दिया होता तो इस तरह की घटना नहीं होती. 

(इनपुट- यतिन पीपावट)

Live TV

Advertisement
Advertisement