scorecardresearch
 

अवैध संबंध में देवर की हत्या...भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया था मर्डर, यूं हुआ खुलासा

पुलिस ने युवक के परिवार से संपर्क किया था. उन लोगों ने गणेश की हत्या की आशंका जताई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को गणेश की भाभी नोरता माली की बातों पर शक हुआ. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो सच्चाई का पता चला.

Advertisement
X
आरोपी भाभी और उसका प्रेमी गिरफ्तार (Photo Aajtak).
आरोपी भाभी और उसका प्रेमी गिरफ्तार (Photo Aajtak).

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अवैध संबंधों में बाधा बन रहे देवर को उसकी भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिल मार डाला. पुलिस ने हत्या की आरोपी भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को युवक का शव बनास नदी में तैरता हुआ मिला था.

Advertisement

दरअसल, मामला जिले के हनुमान नगर थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि 18 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में बहने वाली धुवाला गांव के पास बनास नदी में युवक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. युवक की पहचान डिग्गी के रहने वाले गणेश माली के रूप में हुई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि गणेश के चेहरे पर चोट के कई निशान थे. साथ ही उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे.  

पुलिस ने युवक के परिवार से संपर्क किया था. उन लोगों ने गणेश की हत्या की आशंका जताई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को गणेश की भाभी नोरता माली की बातों पर शक हुआ. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो सच्चाई का पता चला.

Advertisement

भाभी के पड़ोसी से थे अवैध संबंध

थाना प्रभारी के मुताबिक, गणेश की भाभी नोरती का पड़ोस में रहने वाले युवक धनराज सिंह राजपूत से अवैध संबंध थे. नोरती धनराज के खेत पर मजदूरी करने जाती थी. करीब 5 महीन से दोनों अवैध संबंध में थे. गणेश को अपनी भाभी और धनराज के संबंध के बारे में जानकारी लग गई थी. इन दोनों को लगा कि उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी. इसलिए गणेश की हत्या का प्लान बनाया.

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी

16-17 अक्टूबर की दरमियानी रात को नोरती और धनराज ने मिलकर गणेश के साथ जमकर मारपीट की. जब वह बेसुध हो गया तो इन लोगों को लगा कि वह मर चुका है. दोनों ने गणेश के हाथ रस्सी से बांध, उसे कार में डाला और फिर धुवाला पुलिस से बनास नदी में फेंक दिया था. थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement