राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को अपने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता के असली मुद्दों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. बिकानेर में आयोजित एक किसान सम्मेलन में बोलते हुए, शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा सत्र में एक दिन भी नहीं आए, लेकिन हर दिन ट्विटर (X) पर एक्टिव रहते हैं और सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं.
'पांच साल तक सत्ता में थे, तब क्या किया'
शर्मा ने कहा, 'ट्विटर (X) पर पोस्ट करने से पहले, आपको अपने पुराने ट्वीट देखने चाहिए और सोचना चाहिए कि जब आप पांच साल तक सत्ता में थे, तब आपने राजस्थान की जनता के लिए क्या किया?' शर्मा ने कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना काफी नहीं है, बल्कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझना और उन्हें दूर करना सरकार की जिम्मेदारी होती है. उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस के एक युवा नेता पर भी तंज कसा, जिन्होंने किसानों से कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया.
शर्मा ने कहा, 'एक नेता ने तो यहां तक कहा था कि आलू से सोना बनाया जा सकता है. हमारे पास ऐसी कोई मशीन नहीं है, लेकिन अगर राजस्थान के किसानों को सही से पानी मिल जाए, तो वे निश्चित रूप से जमीन से सोना उगा सकते हैं.'
गहलोत ने किया पलटवार
भजनलाल शर्मा के इस बयान पर अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें उनके पुराने ट्वीट की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बाजरा खरीदने की मांग की थी.
गहलोत ने X पर लिखा, 'मुझे आपको आपका ढाई साल पुराना ट्वीट याद दिलाने दें, जिसमें आपने कांग्रेस सरकार से बाजरे की खरीद MSP पर करने की मांग की थी. अब आपकी सरकार डेढ़ साल पूरी करने जा रही है. आपके घोषणापत्र में भी MSP पर बाजरा खरीदने का वादा था. कृपया बताइए कि बाजरा खरीदना कब शुरू होगा?