राजस्थान में नई सरकार को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नए चुने गए सीएम सीएम भजन लाल शर्मा ने आज शाम राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस दौरान राजस्थान के पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. इसके अलावा वसुंधरा राजे और डिप्टी CM दीया कुमारी और दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा भी राज्यपाल से मिलने पहुंचीं.
बता दें कि राजस्थान में भाजपा ने सभी कयासों को दरकिनार करते हुए एक नए ब्राह्मण चेहरे पर भरोसा जताया है. राज्य के लिए भाजपा ने मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा को चुना तो वहीं इस राज्य में भी दो डिप्टी सीएम होंगे. राजस्थान में डिप्टी CM दीया कुमारी और दूसरे डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा होंगे. इसके अलावा अजमेर नॉर्थ से विधायक बने वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है. वे 2003 से लगातार पांचवीं बार विधायक बने हैं.
जयपुर में 15 को शपथ ग्रहण
राज्य में बन रही इस नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 15 दिसंबर को होगा. बता दें कि नए चुने गए सीएम भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी 15 दिसंबर को ही है. इससे पहले 13 दिसंबर को दो अन्य राज्यों छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सरकार का शपथ ग्रहण होगा. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण होगा तो वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 13 दिसंबर को शाम 4 बजे शपथ ग्रहण होगा.
CM को लेकर अंत तक था सस्पेंस
गौरतलब है कि एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी आलाकमान ने जिस तरह से फैसला लेकर सबको चौंका दिया, उसे देखकर राजस्थान में बीजेपी के सभी 115 विधायकों की उम्मीद जग गई थी कि बंद लिफाफे में उनका नाम भी हो सकता है. हुआ भी कुछ ऐसा ही.
बिना सीएम फेस के BJP ने लड़ा था चुनाव
छत्तीसगढ़ और एमपी की तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था. बीजेपी इन चुनावों में पीएम मोदी के चेहरे पर जमीन पर उतरी. राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर हुई वोटिंग में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है. पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, 69 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली.