राजस्थान के भरतपुर जिले के एक गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर पथराव हुआ. इसके बाद देखते ही देखते ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इनमें पिता और उसके दो पुत्र शामिल हैं. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना भुसावर थाना इलाके के गांव पथैना की है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच करीब 10 मिनट तक जमकर गोलियां चलीं. इस दौरान गांव के लोग अपने घरों में ताले लगाकर अंदर छिप गए. घटना के दौरान गोली लगने से 55 वर्षीय बृजेंद्र सिंह और उसके 28 वर्षीय पुत्र हेमू उर्फ हेमराज एवं 24 वर्षीय पुत्र किशन की मौत हो गई.
मृतक किशन राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ पिता और उसके दोनों पुत्रों को भुसावल चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तीनों शव भरतपुर के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए.
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार की सुबह शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं गोलीबारी में दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं, जिनको आरबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. दूसरे पक्ष के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
वारदात को लेकर गांव में फैली दहशत, सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात
इस घटना को लेकर गांव में भय का माहौल है. गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. इस जघन्य हत्याकांड को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. यह इलाका वैर विधानसभा में पड़ता है, जहां से कांग्रेस विधायक भजनलाल जाटव राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
एएसपी चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि गांव पथैना में दो पक्षों के बीच फायरिंग हो गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. तीनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और जांच जारी है, आरोपी पक्ष के मोहन सिंह ने कहा कि बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. मरने वालों ने हमारे लोगों से गाली गलौज की थी. हमारे लोगों के पास हथियार नहीं हैं, उन्होंने फायरिंग नहीं की, बल्कि लाठियों से ही उनकी हत्या कर दी.