scorecardresearch
 

डीग में दिनदहाड़े 10वीं की छात्रा का अपहरण, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

राजस्थान के डीग जिले में तमंचे के दम पर कक्षा 10वीं की छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है. छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान में गृह राज्य मंत्री के गृह जिले डीग में कक्षा 10वीं की छात्रा का बदमाशों ने उस समय तमंचे के दम पर अपहरण कर लिया, जब वह स्कूल से पेपर देकर निकली थी. वहीं, जब वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की तो अपहरणकर्ताओं ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया.

Advertisement

मामले में छात्रा के पिता ने पहाड़ी थाने में शिकायत दी है. छात्रा के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी एक साल पहले गोपालगढ़ इलाके के रहने वाले युवक से करवाई थी. शादी के बाद जैसे ही वह अपने ससुराल गई तो, उसके ससुराल वाले दहेज़ की मांग करने लगे. जिसके बाद उन्होंने उसे घर बुला लिया. 

यह भी पढ़ें: 12 घंटे रहे किडनैप, मांगे थे 1 करोड़, एक्टर मुश्ताक खान ने सुनाई आपबीती

24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

तब से ही वह साथ रह रही थी और उसका दाखिला एक स्कूल में करवाया गया था. अभी बेटी 10वीं क्लास में पढ़ रही है. सोमवार को वह अर्धवार्षिक पेपर देने के लिए स्कूल गई थी. पेपर देने के बाद जैसे ही वह स्कूल के गेट से बाहर आई, वैसे ही उसके ससुराल वालों ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगा दिया. जब नाबालिग ने शोर मचाया तो आसपास के लोग नाबालिग को बचाने के लिए पहुंचे.

Advertisement

इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद अपहरणकर्ता नाबालिग को कार में डालकर ले गए. फिलहाल 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. हालांकि कामा के एएसपी गिर्राज मीणा का कहना है कि तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है. पुलिस टीम दबिश दे रही है और जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement