राजस्थान के भरतपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी होटल में हंगामा करता दिखा. मामला सेवर थानाक्षेत्र का है. 23 मई की रात को चिकसाना थाने का हेड कांस्टेबल लखन मीणा यहां एक होटल में आ पहुंचा. साथ में दो अन्य लोग भी उसके साथ थे. वे लोग शराब पीने के लिए होटल वालों से रुपयों की डिमांड करने लगे.
जब होटल वालों ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो वह वहां हंगामा करने लगे. जबरदस्ती होटल के एक कमरे में घुस गए. वहां एक महिला कस्टमर से भी छेड़छाड़ की. होटल वालों ने तुरंत इसकी सूचना सेवर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत हेड कांस्टेबल को समझाने की काफी कोशिश की.
लेकिन वह उनके साथ भी गाली गलौच पर उतर आया. होटल संचालक जयपाल गुर्जर ने पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. तो वहीं, हेड कांस्टेबल लखन मीणा ने भी होटल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. उसका कहना है कि 23 मई को वह खाना खाने के लिए अपने दो साथियों के साथ होटल आया था.
हेड कांस्टेबल ने बताया, ''जब हम लोग खाना खा ही रहे थे कि अचानक से होटल संचालक हमारे पास आ गया और कहने लगा 'तू वही है ना जो उच्चैन थाने में पोस्टेड था. तूने हमारी एक केस में बात नहीं मानी थी.' इतना कहते ही वे लोग हमें मारे लगे.''
हालांकि, हेड कांस्टेबल ने अपनी तरफ से यह बयान दिया है. लेकिन जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो उसमें हेड कांस्टेबल ही नशे में धुत होकर हंगामा करता दिखा है. फिलहाल इस मामले को सीओ अजय शर्मा देख रहे हैं. मामले में जांच जारी है.