scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड से मिलने की जिद में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, पुलिस ने लड़की को बुलाया, तब उतरा

राजस्थान के भरतपुर में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने की जिद में पानी की टंकी पर चढ़ गया. ग्रामीणों ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना. अंत में पुलिस को लड़की को बुलाना पड़ा, इसके बाद युवक टंकी से उतरा.

Advertisement
X
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक.
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक.

मशहूर फिल्म 'शोले' में वीरू वसंती के लिए जिस तरह टंकी पर चढ़ गया था, ठीक उसी तरह राजस्थान के भरतपुर में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने की जिद में पानी की टंकी पर चढ़ गया. लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने की कोशिश की. कई घंटों के बाद पुलिस ने जब युवक की प्रेमिका को बुलाया, तब कहीं जाकर युवक टंकी से उतरा.

Advertisement

दरअसल, बयाना थाना के गांव अगावली में कृष्णा कॉलोनी की रहने वाली 19 साल की लड़की अक्सर अपने ननिहाल अगावली आती रहती थी. इसी गांव का रहने वाला 23 साल का लालजीत का लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. इसके बाद दोनों ने 10 मई को घर से भागकर गाजियाबाद के आर्य समाज में शादी कर ली.

लड़की के आने के बाद नीचे उतरा युवक.

लड़की के परिवार को जब शादी की जानकारी मिली तो अगले दिन ही मथुरा गेट थाना पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और 13 मई को पकड़कर घर ले आए. दोनों के बयान दर्ज कर किए. पुलिस ने लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दिया.

घंटों चला हंगामा, प्रेमिका को बुलाया, तब उतरा युवक

वहीं प्रेमी प्रेमिका से बिछड़ने के बाद बेहद नाराज था. इसी के चलते वह आज पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. गांव के लोगों के साथ ही पुलिस ने काफी समझाया, लेकिन युवक नहीं माना.

Advertisement

इस मामले को लेकर सिटी सीओ नगेन्द्र सिंह ने बताया कि लड़के की जिद को देखते हुए लड़की को मौके पर बुलाया गया है, तब वह पानी की टंकी से नीचे उतरा. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत ली जाएगी, उसके बाद जांच कर कार्रवाई होगी.

 

Advertisement
Advertisement