scorecardresearch
 

Rajasthan: भरतपुर में आतंक का पर्याय बने 2 बदमाश दबोचे, पुलिस के सामने गिड़गिड़ाए

Rajasthan News: दोनों बदमाश जो आतंक का पर्याय बने हुए थे, वो थाने के अंदर आकर पुलिस के सामने हाथ जोड़ने लगे. कहने लगे- पुलिस जिंदाबाद, अब हम नहीं करेंगे कोई गलत काम. आज के बाद हमारी तरफ से कोई शिकायत नहीं आएगी. न ही हम किसी को परेशान करेंगे और न ही हम अवैध वसूली करेंगे.

Advertisement
X
थाने में हाथ जोड़कर बैठे दोनों बदमाश.
थाने में हाथ जोड़कर बैठे दोनों बदमाश.

राजस्थान के भरतपुर में दो बदमाश राहगीरों से जबरदस्ती रुपए लूटते थे और बाजार में घुसकर दुकानदारों से अवैध वसूली करते थे. न देने पर मारपीट करते थे. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस थाने लेकर आई तो बुरी तरह गिड़गिड़ाने लगे. दोनों बदमाश जो आतंक का पर्याय बने हुए थे, वो थाने के अंदर आकर पुलिस के सामने हाथ जोड़ने लगे. कहने लगे- पुलिस जिंदाबाद, अब हम नहीं करेंगे कोई गलत काम. आज के बाद हमारी तरफ से कोई शिकायत नहीं आएगी. न ही हम किसी को परेशान करेंगे और न ही हम अवैध वसूली करेंगे.
 
दरअसल, यह पूरा मामला उच्चैन कस्बे का है. जहां काफी समय से पुष्पेंद्र गुर्जर और जवाहर गुर्जर लोगों को परेशान कर रहे थे. रास्ते में चलने वाले वाहनों को जबरदस्ती रोककर उनसे रुपए लूटते थे. विगत दिन दोनों बदमाश कस्बे के बाजार में घुस गए और दुकानदारों से जबरदस्ती अवैध वसूली करने लगे, जिसके बाद व्यापारियों ने उनको दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. 

Advertisement

व्यापारियों की तरफ से पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. वहीं दोनों बदमाश, जिन्होंने कल तक कस्बे में दहशत फैला रखी थी, अब पुलिस के सामने नतमस्तक हो गए.  

पुलिस के मुताबिक, पुष्पेंद्र गुर्जर और जवाहर गुर्जर दो बदमाश हैं. जिनके बारे में शिकायत मिल रही थी कि राहगीरों की मोटरसाइकिल से चाबी छीनकर दादागिरी करते हैं और उनसे रुपए छीन लेते हैं. आरोपी कस्बे के बाजार में व्यापारियों से अवैध वसूली करते थे और उनके साथ मारपीट करते थे. लेकिन विगत दोनों बदमाशों को व्यापारियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

 

Advertisement
Advertisement