राजस्थान का पूर्वी द्वार भरतपुर जो रियासतकालीन समय से ही पहलवानी के लिए विख्यात रहा है. यहां के पहलवानों ने विश्व स्तर पर नाम कमाया है. लेकिन आज भरतपुर में पहली बार बॉक्सिंग अकादमी खोली गयी है. यह अकादमी इंडिया के जाने माने बॉक्सिंग कोच एसआर सिंह द्वारा खोली गई है.
एसआर सिंह जिनसे ट्रेनिंग लेकर कई बॉक्सर ओलिंपिक में गए और देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए. सिंह ने बताया कि भरतपुर जो अभी तक पहलवानी के लिए विख्यात रहा है वहां बॉक्सिंग के प्रति युवाओं में रुझान कम ही देखने को मिलता है, लेकिन हमारी कोशिश है की यहां के युवाओं को बॉक्सिंग के प्रति आकर्षित किया जाए.
यहां के युवाओं में उत्साह है और ताकत भी है लेकिन उसे सही प्लेटफॉर्म पर लाना जरूरी है. आज हमने बॉक्सिंग अकादमी खोली है जिसमे पांच वर्ष के बच्चों से लेकर युवा भाग ले रहे हैं और बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे हैं. एक बच्चा हाल ही में गोल्ड मेडल लेकर आया है. हमको लगता है की अभी तक ग्रामीण इलाके के लोग लड़की व लड़कों को बॉक्सिंग में नहीं भेजते थे, क्योंकि उनको लगता था की इससे चेहरे ख़राब हो जाएगा मगर ऐसा नहीं है. बॉक्सिंग के प्रति लड़कियों में ज्यादा उत्साह है.
हाल ही में हुए एशियाई ओलिंपिक में इंडिया का बॉक्सिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे लगता है कि या तो कोच सही तरीके से खिलाड़ियों को टैकल नहीं कर पाए. क्योंकि खिलाड़ियों का उत्साह और धैर्य सकारात्मक होना जीतने के लिए जरुरी है.