scorecardresearch
 

भरतपुर: चाऊमीन के ₹40 मांगने पर मर्डर के बाद बवाल, आरोपी का घर फूंका

भरतपुर से 40 रुपये के उधारी के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई. बुधवार देर रात सुरजीत और सतीश नाम के दो युवक उसके ठेले पर चाऊमीन खाने आए. चाऊमीन खाने के बाद दोनों ने रुपये देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उनके बीच विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

राजस्थान के भरतपुर से 40 रुपये के उधारी के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान जितेंद्र जाटव के तौर पर हुई, जो गांव में चाऊमीन का ठेला लगता था. बुधवार देर रात सुरजीत और सतीश नाम के दो युवक उसके ठेले पर चाऊमीन खाने आए. चाऊमीन खाने के बाद दोनों ने रुपये देने से इनकार कर दिया. जब जितेंद्र और उसके भाई ने दोनों युवकों से चाऊमीन के 40 रुपये मांगे तो उन्होंने गाली गलौच कर दी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक सतीश और सुरजीत ने ठेला चालक जितेंद्र के सिर पर धारदार हथियार से वार किया. बीच बचाव में उसका भाई गोपाल भी घायल हो गया. परिजन घायल जितेंद्र और गोपाल को लेकर भरतपुर के आरबीएम अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल गोपाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

40 रुपये की उधारी के लिए मर्डर

इस घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया, पीड़ित परिजनों ने आरोपी के घर पर आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. किसी तरह से आग पर काबू पाया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और तनाव की स्थिती को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार रात करीब 10 बजे से 1 बजे तक नेशनल हाईवे 123 पर जाम लगा दिया. पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे से जाम हटाया. गेहंदोली मोड़ थाना प्रभारी उदय मीणा ने कहा कि इस झगड़े की शुरुआत 40 रुपये की उधारी को लेकर हुई, जिसमें चाऊमीन विक्रेता जीतेंद्र की हत्या कर दी गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement