राजस्थान के भरतपुर में दिवाली की रात सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून दो महिलाओं को भारी पड़ा. हाईवे पर चलती थार जीप के ऊपर पटाखे जलाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ट्वीट कर इस घटना का वीडियो साझा किया, जिसमें महिलाएं माफी मांगती नजर आ रही हैं.
सेवर थाना इलाके के रूद्र नगर की रहने वाली पिंकी चौधरी और आरती चौधरी ने भरतपुर-मथुरा स्टेट हाईवे पर दिवाली की रात थार जीप पर पटाखे जलाते हुए रील बनाई. इस रील को दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था, जो वायरल हो गई. वीडियो में एक महिला जीप चला रही थी, जबकि दूसरी उसके साथ बैठी थी और थार की छत पर पटाखे जलते रहे.
थार की छत पर जलाए पटाखे
पुलिस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर तुरंत कार्रवाई की और दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया. पुलिस ने इनसे थाने में सार्वजनिक रूप से माफ़ी मंगवाई और लोगों से सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाने की अपील की. पुलिस का कहना है कि चलती जीप पर पटाखे जलाने से महिलाओं की और अन्य राहगीरों की जान को खतरा हो सकता था.
दो लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
गिरफ्तार की गई जीप पर कुम्हेर-डीग के भाजपा विधायक डॉक्टर शैलेश सिंह का स्टीकर भी लगा हुआ था, जिससे मामला और संजीदा हो गया. पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.