scorecardresearch
 

भीलवाड़ा में बागेश्वर धाम कथा में भगदड़, VIP पास धारकों को एंट्री ना मिलने से हुआ हंगामा

राजस्थान के भीलवाड़ा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान VIP गेट पर भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. VIP पास होने के बावजूद प्रवेश ना मिलने से भक्तों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस हुई. आयोजन समिति पर अव्यवस्था के आरोप लगे हैं, वहीं समिति ने डुप्लीकेट पास के कारण एंट्री रोकने का कारण बताया है.

Advertisement
X
भीलवाड़ा में बागेश्वर धाम कथा में भगदड़
भीलवाड़ा में बागेश्वर धाम कथा में भगदड़

राजस्थान के भीलवाड़ा में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा में VIP गेट पर भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए. इस भगदड़ का कारण VIP पास रखने के बावजूद एंट्री ना मिलने से हुई असुविधा को बताया जा रहा है. आयोजन समिति पर अव्यवस्था के आरोप लग रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने सुरक्षा इंतजामों में कमी की शिकायत की है.

Advertisement

घायल महिला चंद्रकला सोमानी ने बताया कि उनके पास VIP पास था, लेकिन एंट्री गेट पर उन्हें रोक दिया गया. उन्होंने कहा, VIP पास होते हुए भी अंदर नहीं जाने दिया गया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. अगर ऐसी भीड़ में हमारी जान चली जाती तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती? चंद्रकला ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की.

भगदड़ में कई लोग हुए घायल

वहीं, इस आयोजन में मौजूद काठिया वाले बाबा महंत बनवारीशरण ने व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने आयोजन समिति पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि VIP पास धारकों के साथ हो रही मनमानी गलत है. महंत ने कहा, सुरक्षा जरूरी है, लेकिन इस तरह की अव्यवस्था और मनमानी नहीं होनी चाहिए. VIP पास के बारे में हमसे कोई चर्चा भी नहीं की गई.

VIP गेट पर हुई थी भगदड़

Advertisement

कथा समिति संयोजक आशीष ने सफाई देते हुए कहा कि कई लोग डुप्लीकेट VIP पास के साथ अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. इसी वजह से एंट्री को रोकना पड़ा. उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ सीमित संख्या में पास जारी किए थे, लेकिन कईं लोगों ने डुप्लीकेट पास बना लिए, जिससे यह अव्यवस्था हुई.

Live TV

Advertisement
Advertisement