scorecardresearch
 

राजस्थान: हॉकी और लाठी-डंडों से हमला कर पूर्व सरपंच की हत्या, वारदात CCTV में कैद

भीलवाड़ा में पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा की कुछ नकाबपोश बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement
X
पूर्व सरपंच की पीट-पीटकर हत्या
पूर्व सरपंच की पीट-पीटकर हत्या

राजस्थान के भीलवाड़ा में पूर्व सरपंच जगदीश मेवाड़ा (उम्र 45 साल) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि जगदीश बदनोर में ब्यावर रोड स्थित अपने भाई दिनेश के घर अपनी मां से मिलने घर आए थे. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ब्रेजा कार में कुछ नकाबपोश बदमाश हॉकी, लाठी, डेंडे लेकर आए और जगदीश मेवाड़ा पर हमला कर दिया.

Advertisement

पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने उन्हें बचाने की कोशिश की जिसमें वो भी घायल हो गए, लेकिन जगदीश की गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जगदीश को अजमेर के अस्पताल लेकर पहुंची. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पूर्व सरपंच की पीट-पीटकर हत्या

इस मामले पर थानाधिकारी राज दीपेंद्र सिंह ने बताया कि भोजपुर गांव में पूर्व सरपंच ने अपने घर के बाहर बजरी रख रखी थी. गांव का एक युवक एक कट्टे में भरकर बजरी ले जा रहा था लेकिन जगदीश मेवाड़ा ने उसे पकड़ लिया और खरी खोटी सुनाई थी. जगदीश की हत्या के पीछे यह विवाद बताया जा रहा है. 

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

पुलिस उप अधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि भोजपुर के पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले पर  भारतीय जनता पार्टी के विधायक जबर सिंह सांखला ने पुलिस अधीक्षक सज्जन सिंह से मिलकर आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement