राजस्थान के भीलवाड़ा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहने हुई थी, जिसे देख एक युवक ने असली समझ लिया. इसके बाद युवक ने ज्वेलरी लूटने के इरादे से महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार उससे पूछताछ शुरू की, तब इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, शुक्रवार दोपहर सदर थाना क्षेत्र में महिला का खून से लथपथ शव मिला था. इसके बाद उसकी पहचान 35 वर्षीय सीमा बंजारा पत्नी गारू बंजारा निवासी बंजारा बस्ती पटेल नगर भीलवाड़ा के रूप में हुई. मौके पर डॉग स्क्वॉड, एफएसएल और साइबर टीम को बुलाया गया.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स निकलवाकर आरोपी का पता लगाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी 24 वर्षीय शोएब मोहम्मद सिलावट पुत्र जमील मोहम्मद को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि ज्वेलरी लूटने के लिए उसने महिला की हत्या की थी, जो असली नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल थी.
खंडहर में ले जाकर पिलाई शराब, इसके बाद कर दी थी महिला की हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले महिला को बाइक पर बैठाकर भीलवाड़ा शहर के प्रियदर्शनी नगर में आवासन मंडल के एक खंडहर भवन में ले गया, जहां दोनों ने बैठकर शराब पी. महिला ने अपने गले और कान में आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहन रखी थी, जिसे आरोपी ने सोने की समझ लिया. उसके मन में लालच आ गया और ज्वेलरी लूटने का इरादा बना लिया. इसके बाद आरोपी ने महिला का गला रेतकर ज्वेलरी लूट ली और मौके से भाग निकला.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर एएसपी विमल सिंह नेहरा, आरपीएस लक्ष्मण राम के सुपरविजन में सदर थाना अधिकारी पूरणमल ने जांच-पड़ताल शुरू की. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया.