scorecardresearch
 

भीलवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, विरोध में तोड़फोड़, 48 घंटे के लिए बंद किया गया इंटरनेट

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत हालात को काबू में किया. एसपी ने कहा कि आरोपियों को जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा. वहीं आयुक्त ने जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी और पुलिस बल.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी और पुलिस बल.

राजस्थान के भीलवाड़ा में बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने दो अन्य युवकों गोलीबारी कर दी. इससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. बवाल होते देख तुरंत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया. अजमेर संभागीय आयुक्त ने जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के बडला चौराहे पर इब्राहिम पठान व टोनी पठान नाम के युवक खड़े थे. उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें इब्राहिम और टोनी पठान घायल हो गए.

भीलवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद.
लोगों ने अस्पताल में कर दी तोड़फोड़.

घटना की सूचना मिलते ही एसपी आदर्श सिद्धू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल इब्राहिम टोनी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया. इब्राहिम की मौत हो गई.

इब्राहिम की मौत के बाद शहर में आक्रोश फैल गया. कुछ लोग महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस ने तुरंत मामले को शांत कराया.

एसपी ने कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी, बना दी गई हैं टीमें

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गोली चलाने वालों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं. अजमेर संभाग के आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने भीलवाड़ा में 48 घंटे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश दिए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मेत्रिय ने कहा कि हम लोग अज्ञात हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटे हैं.

Advertisement

समिति के अध्यक्ष बोले- हमारी मांगें पूरी करें, अन्यथा होगा आंदोलन

वहीं मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति के अध्यक्ष शरीफ खां पठान ने कहा कि अधिकारी हमारी तकलीफ को समझें, हमारी मांगें पूरी करें, अन्यथा आंदोलन होगा. आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के साथ ही 50 लाख की सहायता और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए.

(रिपोर्टः प्रमोद तिवारी, जय किशन)

Advertisement
Advertisement