scorecardresearch
 

चोरी के समय वॉकी-टॉकी पर करते थे बात, रखते थे हाईटेक मशीन... 3 करोड़ की चोरी केस में बड़ा खुलासा

राजस्थान के भीलवाड़ा में हुई तीन करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि चोरी के समय चोर वॉकी-टॉकी के जरिए आपस में संपर्क बनाकर रखते थे. इसके अलावा वे जेवरात की जांच के लिए हाईटेक मशीन रखते थे. पुलिस ने चोर गैंग के सरगना सहित 4 को अरेस्ट किया है. साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया है.

Advertisement
X
चोरों के पास से बरामद हुआ सामान.
चोरों के पास से बरामद हुआ सामान.

राजस्थान के भीलवाड़ा की एक कॉलोनी में 3 करोड़ रुपये की चोरी हो गई थी. पुलिस ने अब माल बरामद कर लिया है. इस मामले में पता चला है कि चोर चोरी करते समय आपस में बात करने के लिए वॉकी-टॉकी रखते थे. इसी के साथ सोने और हीरे की गुणवत्ता परखने की मशीन और सोना-चांदी गलाने के उपकरण भी रखते थे. पुलिस ने इस केस का भंडाफोड़ कर अंतरराजीय चोर गिरोह के सरगना को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने चोरी का 3 किलो सोना, 6 किलो चांदी और 18 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. इसी के साथ अंतरराराज्यीय चोर गिरोह के पास से वारदात में प्रयुक्त उपकरण- दस्ताने, फर्जी नंबर प्लेट बनाने के स्टीकर, सोने और हीरे जांचने की मशीन के साथ-साथ जेवर पिघलाने का उपकरण भी जब्त किया है.

चोरी के समय वॉकी-टॉकी पर करते थे बात, रखते थे हाईटेक मशीन... 3 करोड़ की चोरी केस में बड़ा खुलासा

भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के विजय सिंह पथिक नगर में चोरी हो गई थी. 4 सितंबर को दामोदर लड्ढा ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

चोरी ने पार कर दिया था ये सामान

शिकायत में कहा गया था कि रविवार शाम 5 बजे जब उनके परिवार के सदस्य अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के फार्म हाउस पर भुट्टा पार्टी करने गए थे, तभी उनके मकान से 3 किलो सोने के जेवरात, डायमंड ज्वेलरी जिसकी अनुमानित लागत 25 लाख रुपये, चांदी के 6 किलो वजन के बर्तन (अनुमानित लागत 40 लाख रुपये) के अलावा 25 लाख रुपये कैश चोरी हो गए.

Advertisement

चोरी के समय वॉकी-टॉकी पर करते थे बात, रखते थे हाईटेक मशीन... 3 करोड़ की चोरी केस में बड़ा खुलासा

इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुटी थी. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर उनके पास से 3 किलो सोने के आभूषण, डायमंड सेट जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये, 6 किलो चांदी और 18 लाख रुपये कैश बरामद कर लिए.

चोरी के समय वॉकी-टॉकी पर करते थे बात, रखते थे हाईटेक मशीन... 3 करोड़ की चोरी केस में बड़ा खुलासा

पुलिस ने चोरों के पास से एक कार, फर्जी नंबर प्लेट, वारदात के समय मुंह पर मानव चित्र का मास्क, हाथों के दस्ताने, ताले और दरवाजा तोड़ने में प्रयुक्त औजार, आपस में बात करने के लिए वॉकी टॉकी सेट और वारदात को अंजाम देने, आने-जाने के समय लगाए जाने वाले मास्क व सोने और हीरे की प्रमाणिकता जांचने और जेवरात को पिघलाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने गिरोह के सरगना नवीन गोस्वामी को पकड़ लिया है. वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है. पुलिस अब तक चार बदमाशों को पकड़ चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement