भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र के सालारा गांव में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद पत्नी ने अपने दो अबोध बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. गहरे पानी में डूबने के कारण तीनों की मौत हो गई. घटना के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया.
एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. भीलवाड़ा सदर के डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सालारा गांव में सोमवार की सुबह दो बच्चों के साथ एक महिला के कुएं में कूदकर जान देने की सूचना मिली थी.
एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को बाहर निकाला
डीएसपी ने बताया कि मामले की तफ्तीश में चला कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद में महिला ने अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कूद गई. मौके पर थाना अधिकारी सुभाष नगर शिवराज गुर्जर एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम के साथ पहुंचे. फिर तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला.
5 महीने के बेटे और सात साल की बेटी की भी मौत
मृतक महिला की पहचान उदयलाल गाडरी की पत्नी राजी देवी के रूप में हुआ है. वह अपने एक 5 महीने के एक बेटे और 7 साल की बेटी के साथ कुएं में कूद गई थी. तीनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.