scorecardresearch
 

भिवानी हत्याकांड: नासिर और जुनैद की हत्या के 2 आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास फरवरी के महीने में एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है. पुलिस ने नासिर और जुनैद की हत्या के 2 आरोपियों को दो महीने बाद उत्तराखंड से अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
X
हरियाणा के भिवानी में फरवरी में एक बोलेरो में 2 लोगों के शव मिले थे (फाइल फोटो)
हरियाणा के भिवानी में फरवरी में एक बोलेरो में 2 लोगों के शव मिले थे (फाइल फोटो)

राजस्थान पुलिस ने भिवानी हत्याकांड के आरोपी मोनू राणा और मोनू उर्फ गोगी को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले 2 महीने से फरार चल रहे आरोपियों को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 143 ,  365, 367, 368 के तहत मामला दर्ज किया था. जबकि आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, लेकिन अब पुलिस को सफलता हाथ लगी है

Advertisement

क्या था मामला?

हरियाणा के भिवानी में लोहारू के बारवास गांव के पास एक जली हुई बोलेरो में 16 फरवरी को दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के तौर पर हुई है. दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे. मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया था कि बजरंग दल के कार्यतकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया और हत्या कर दी. दोनों का शव भरतपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर भिवानी के लोहारू में मिला था. जुनैद पर गो तस्करी के 5 मामले दर्ज थे. जबकि नासिर का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है. 

भरतपुर जिले में गोपालगढ़ थाना इलाके के गांव घाटमीका निवासी खालिद ने गोपालगढ़ थाने में 15 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके चचेरे भाई जुनैद और नासिर का हरियाणा के रहने वाले अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू जंगल ने अगवा कर लिया है. ये पांचों लोग बजरंग दल से जुड़े हैं. 

Advertisement

चचेरे भाई खालिद ने दर्ज कराई थी शिकायत

खालिद के मुताबिक, 'मेरे गांव के पास ही पीरुका गांव है. यहां के 5 लोगों (अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और मोनू जंगल) ने जुनैद और नासिर का अपहरण कर लिया था. सुबह करीब 9 बजे वह एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था. तभी एक अजनबी ने बताया कि आज सुबह समय करीब 6 बजे दो आदमी एक बोलेरो गाड़ी में बैठकर गोपालगढ़ के जंगल में से जा रहे थे. उन्हें 8 से 10 अज्ञात आरोपियों ने बुरी तरह मारा है, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

'मारपीट कर ले गए थे बोलेरो में'

उसने तुरंत जुनैद और निसार के मोबाइल पर फोन किया, तो दोनों के मोबाइल बंद मिले. उसके बाद उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया. परिजन एक गाड़ी से फिरोजपुर मेरे पास आ गए. वहां से जंगल में पहुंचे, तो वहां पर कुछ आदमी मौजूद मिले तथा मौके पर टूटे हुए शीशे मिले. इस दौरान पता चला कि मार-पीट करने वाले लोग जुनैद और निसार को उनकी ही बोलेरो गाड़ी में ले गए. बाद में उन्हें जिंदा जला दिया. पुलिस-प्रशासन से मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.'  

Advertisement

क्या कहा आईजी ने?

आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि घाटमिका गांव निवासी इस्माइल मेव ने गोपालगढ़ थाने में जुनैद और नासिर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बदमाशों ने बोलेरो समेत दोनों युवकों को अगवा कर लिया था. 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement