scorecardresearch
 

कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, जयपुर से 1 किलो और जोधपुर से 4 करोड़ का सोना बरामद

जयपुर और जोधपुर में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर एयरपोर्ट से 1 किलो सोना के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ जोधपुर के रेलवे स्टेशन पर 6.8 किलोग्राम तस्करी का सोना पकड़ा गया है, जिसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
बरामद सोना.
बरामद सोना.

राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कस्टम विभाग ने जयपुर से एक किलो सोना और जोधपुर से 4 करोड़ का सोना बरामद की है. कस्टम विभाग का कहना है कि जयपुर एयरपोर्ट से एक तस्कर को एक किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही जोधपुर रेलवे स्टेशन भी 4 करोड़ का सोना के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर तस्करी के लिए 1 किलो सोना लाया गया था. जिस एक यात्री लेकर मस्कट से फ्लाइट संख्या 0V795 से जयपुर पहुंचा था. उसने अपने मोजों के अंदर पैरों पर पेस्ट कर सोने की तस्करी कर रहा था. यात्री से पकड़ा गया है और सोने का वजन 1 किलो है.

ये भी पढ़ें- श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया गया 15.21 करोड़ का सोना, डीआरआई ने जब्त कर छह लोगों को पकड़ा

जोधपुर रेलवे स्टेशन से 6.8 किलोग्राम सोना बरामद

वहीं, दूसरी तरफ जोधपुर के रेलवे स्टेशन पर 6.8 किलोग्राम तस्करी का सोना पकड़ा गया है, जिसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा की आंकी गई है. यह सोना विवेक एक्सप्रेस से लेकर दो यात्री जोधपुर पहुंचे थे. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नागपुर एयरपोर्ट से 50 लाख का सोना बरामद

Advertisement

इससे पहले कस्टम विभाग ने 24 फरवरी को नागपुर एयरपोर्ट पर शारजाह से लौटे युवक के पास से 50 लाख का सोना, 77 लाख के फोन और केसर बरामद किया था. पुलिस का कहना था कि युवक ने अपने कपड़ों के अंदर सोने को स्प्रे कर चिपका रखा था. इसके बाद कपड़ों को सिल दिया गया था. पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.

राजधानी एक्सप्रेस से गोल्ड और कैश बरामद

वहीं, 21 फरवरी को असम के बोंगाईगांव जिले (Bongaigaon) में लाखों की कीमत के गोल्ड और कैश के साथ राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि यह व्यक्ति सोना और नकदी लेकर बनारस जा रहा था. उसी बीच सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement