राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 18 बाइक, 10 चेसिस और 4 स्क्रैप इंजन बरामद की है. खास बात यह है कि बरामद चेसिस के नंबर मिटा दिए गए हैं. पुलिस का कहना है कि एफएसएल की टीम से जांच कराई जाएगी, ताकि बाइक के वास्तविक मालिक के बारे में जानकारी जुटाया जा सके.
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि आए दिन सूचना मिल रही थी कि वाहन चोरी हो रहे हैं. इसको गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस के गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इनसे पूछताछ में जुटी है कि उन्होंने कहां-कहां चोरी की है. पकड़े गए आरोपी कन्नू, कबाड़ी प्रिंस और रोहित ऐनी अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पड़ें- 5 दोस्तों का 'लोकल गैंग', अपने खर्चे के लिए चोरी की 18 बाइक, फिर...
नशे की पूर्ति लिए करते थे बाइक की चोरियां
उनकी निशानदेही पर बाइक बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि नशे की पूर्ति के लिए चोरियां करते थे और बाइक चुरा कर कम दामों पर बेच देते थे. इस गिरोह में आरोपी कन्नू सोनी मास्टरमाइंड है. वह नशा करने का आदी है, जिसे हनुमानगढ़ के टाउन में कई बार चोरी करना कबूल किया है. आरोपियों के खिलाफ पहले से मारपीट समेत कुल पांच प्रकरण दर्ज हैं.
'आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा'
विकास सांगवान ने आगे बताया कि निश्चित तौर पर पकड़े गए आरोपियों से कुछ और वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है. क्योंकि हनुमानगढ़ में लंबे समय से बाइक चोरी के काफी मामले दर्ज हुए हैं. पहले भी पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का खुलासा किया था. यह दूसरा बाइक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा. उम्मीद है कि और बड़ी वारदातों का खुलासा होगा.