scorecardresearch
 

राजकोट में कांग्रेस को बड़ा झटका, चुनाव से ठीक पहले अशोक डांगर और दाना हूंबल भाजपा में हुए शामिल 

राजकोट के पूर्व मेयर रह चुके अशोक डांगर 3 मई को भाजपा में शामिल हो गए हैं. वहीं, दाना हूंबल चुनाव से दो दिन पहले 5 मई को भाजपा में जुड़े हैं. दोनों नेताओं ने कहा कि हम कांग्रेस के रूट लेवल के नेता थे. राहुल गांधी, सोनिया गांधी के पास किसी के लिए समय ही नहीं है.

Advertisement
X
अशोक डांगर (बाएं) और दाना हूंबल (दाएं) ने छोड़ी कांग्रेस.
अशोक डांगर (बाएं) और दाना हूंबल (दाएं) ने छोड़ी कांग्रेस.

गुजरात के राजकोट में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. ठीक चुनाव के बीच में पार्टी के दो बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. अशोक डांगर राजकोट के पूर्व मेयर रह चुके हैं. वह 3 मई को भाजपा में शामिल हो गए हैं. अशोक डांगर साल 2000 से 2003 तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से राजकोट के मेयर रहे.

Advertisement

साल 2010 में कांग्रेस के नेता इंद्रनील राज्यगुरु के साथ मनमुटाव की वजह से भाजपा में शामिल हो गए थे. हालांकि, उस वक्त भाजपा में उनकी नहीं जमी और वह एक बार फिर से पाला बदलकर कांग्रेस के साथ जुड़ गए थे. करीब 7-8 साल कांग्रेस में रहने के बाद पिछली 3 मई 2024 को अशोक डांगर फिर भाजपा में जुड गए.

यहां देखिए वीडियो... 

यह भी पढ़ें- दिव्यांग लड़के से मिले, बुजुर्ग महिला से बंधवाई राखी और स्केच पर दिया ऑटोग्राफ... जब वोट डालने के बाद भीड़ के बीच पहुंच गए पीएम मोदी

अशोक डांगर ने इसलिए थामा भाजपा का दामन
अशोक डांगर का कहना है कि कांग्रेस में जीतने की तमन्ना ही नहीं है. कांग्रेस की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है. कोई अच्छा आदमी कांग्रेस में नहीं रहना चाहता. कांग्रेस में अपना आदमी वही अच्छा, अच्छा आदमी वही अपना ऐसा नहीं है. राम मंदिर का भी विरोध किया. इसलिए पार्टी छोड़कर भाजपा से जुड़ गए. 

Advertisement

चुनाव के 4 दिन पहले ही इसलिए छोड़ी कांग्रेस  

अशोक डांगर ने कहा कि 4 दिन पहले की बात नही है. चुनाव डिक्लेयर हुआ, तब से बात चल रही थी. प्रदेश के नेताओं के साथ अपनी समस्याओ के बारे में बात की थी. मगर, उन्होंने कहा आज करेंगे, कल करेंगे. टालमटोल करते रहे, लेकिन कुछ नहीं किया. कोई सुनने वाला ही नहीं है. हम कांग्रेस के रूट लेवल के नेता थे. राहुल गांधी, सोनिया गांधी के पास किसी के लिए समय ही नहीं है.

दाना हूंबल 100 से ज्यादा युवाओं के साथ BJP से जुड़े

वहीं, दाना हूंबल चुनाव से दो दिन पहले 5 मई को भाजपा में जुड़े. कई साल से कांग्रेस के अग्रणी नेता थे. कांग्रेस की ओर से कॉरपोरेशन चुनाव लड चुके हैं. वह अपने साथ 100 से ज्यादा युवाओं को लेकर भाजपा में जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए पीएम मोदी जो काम कर रहे हैं, वो देखकर भाजपा से जुड़ रहा हूं.

दाना हूंबल ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को अयोध्या के राम मंदिर जाने के लिए राहुल गांधी मना कर रहे है. राजकोट कांग्रेस में गुटबाजी चल रही है. राजकोट कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हालत बहुत खराब है. राजकोट में ठीक से चुनाव के लिए कांग्रेस ने कार्यालय भी नहीं खोले.

Advertisement

कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की गुजरात में नहीं है रुचि 

राजकोट चुनाव कार्यालय के ऑफिस में शहर प्रमुख की हां में हां मिलाने वाले लोगों को ही एंट्री मिलती है. राजकोट से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनाणी को घोषित किया गआ, तो हमें लगा था कि उनको जिताने के लिए कुछ न कुछ करेंगे. राजकोट के लोगो के बारे में हम जानते हैं.

परेश धनाणी अमरेली से आए हैं. उनको राजकोट के बारे में कुछ पता नहीं है. सिर्फ दो तीन लोग जो बोल रहे थे, वो परेश कर रहे थे. हम वार्ड में जो काम करने के लिए कह रहे थे, उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. हमारा कोई बात नहीं मानी जा रही थी. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को गुजरात में कोई रुचि ही नहीं है.

(इनपुट-रौनक मजीठिया)

Live TV

Advertisement
Advertisement