राजस्थान के कोटा में नीट (NEET) की तैयारी कर रहे छात्र ने सुसाइड करने की कोशिश की है. उसने अपने ऊपर केरोसिन का तेल डालकर आग लगा ली. आनन-फानन में पास के कमरों में मौजूद छात्रों ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि छात्र से मिलने आए पिता ने पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहा था.
पिता ने कहा- पढ़ाई पर फोकस करो
मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके का है. यहां बिहार का रहने वाला मयंक नीट (NEET) की तैयारी करने आया था. वह अक्टूबर में ही कोटा आया था. इसी बीच मंगलवार को छात्र से मिलने गांव से पिता आए थे. दोनों के बीच अच्छे से पढ़ाई को लेकर बातचीत हुई. फिर बुधवार को पिता गांव जाने के लिए निकल गए और बेटे से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई पर फोकस करो.
कोटा में रहकर कर रहा था नीट की तैयारी
इसके बाद मयंक ने पिता के स्टेशन पहुंचने से पहले ही अपने ऊपर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. वहीं, छात्र के पिता संजय कुमार का कहना है कि वह अक्टूबर से ही कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. उसे घर से भी कोई नाराजगी नहीं थी. मैं मिलने आया था, तो वह काफी खुश था.
पत्नी ने कहा, बेटे से भी जाकर मिल लो
मैं दिल्ली किसी काम से आया था. उसकी मम्मी ने कहा कि आप इतनी दूर गए हैं, तो बेटे से भी मिल आइए. कोटा में हम दोनों ने एक साथ खाना भी खाया. उसके बाद मिलकर वहां से निकल गया. स्टेशन के लिए जा ही रहा था, तो रास्ते में मेरे पास फोन आया कि आपका बेटा आग से झुलस गया है. पिता ने बताया कि मुझे कुछ नहीं पता उसने ऐसा क्यों किया है.
सुसाइड अटैम्प्ट करने का कारण पता नहीं- डीएसपी
मामले में डीएसपी अमर सिंह ने बताया कि युवक बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है. वह 12वीं पास करके दो महीने पहले ही कोटा आया है. तलवंडी इलाके में किराए का मकान लेकर सेल्फ स्टडी कर रहा है.
उसके पिता के साथ पढ़ाई को लेकर बातचीत हुई थी. पिता उसको छोड़कर वापस अपने गांव जा रहे थे. पीछे से युवक ने तारपीन जैसा तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है. फिलहाल, सुसाइड करने की कोशिश करने का कारण सामने नहीं आया है.
(रिपोर्ट-चेतन गुर्जर)