राजस्थान के बीकानेर में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. करणी माता मंदिर के पास बने रेलवे ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया. ट्रक में कोयला भरा हुआ था, जिसके भारी वजन के कारण कार पूरी तरह दब गई और उसमें सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे का शिकार हुए लोग नोखा के रहने वाले थे और एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. मृतकों में अशोक (45), मूलचंद (45), पप्पू राम (55), श्याम सुंदर (60), द्वारका प्रसाद (45) और करणीराम (50) शामिल हैं. इनमें से मूलचंद और पप्पू राम सगे भाई थे, जबकि श्याम सुंदर और द्वारका प्रसाद भी आपस में भाई थे.
सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी और क्रेन की मदद से पहले कोयला हटाया गया, फिर ट्रक को उठाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ट्रक चालक फरार, पुलिस ने शुरू की जांच
इस भीषण हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.