राजस्थान के हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लाख 10 हजार की लूट का खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी आदतन अपराधी है, जिस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. वह कुछ दिन पहले ही एक प्रकरण में जमानत पर जेल से बाहर आया था. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दे रात रिडमलसर श्रीगंगानगर के रहने वाले रवि धानक ने लूट की एफआईआर दर्ज कराई थी. उसने रिपोर्ट दी कि वह रिडमलसर मंडी से अपने सेठ की दुकान से नोहर मंडी में मूंग और तारामीरा की फसल बेचने गया था. फसल बेचकर 5 लाख 10 हजार रुपये हुए, उसे लेकर वह ट्रैक्टर ट्राली पर अपने चाचा कालूराम के साथ रिडमलसर के लिए रवाना हुआ.
आरोपियों ने मारपीट कर और रुपये लेकर हुए फरार
गांव लखुवाली में पेशाब करने के लिए रुका और दुकान से कुछ सामान खरीदा. इस दौरान वहां मौजूद आरोपियों को संदेह हो गया कि उनके पास रुपये हैं. फिर जब वह वहां से निकला, तो बाइक सवार दो अज्ञात लड़कों ने पीछा किया. इसके रास्ते में आरोपियों ने चाचा कालूराम से मारपीट कर रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सोहनलाल को सौंप थी.
सीसीटीवी कैमरे से आरोपियों की हुई पहचान
टाउन थाना प्रभारी वेदपाल ने बताया कि श्रीगंगानगर के रिडमलसर के रहने वाले ट्रैक्टर चालक और उसके चाचा से मारपीट कर 5 लाख से अधिक की राशि लूटने की वारदात का टाउन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी का सहारा लेते हुए आरोपियों की पहचान की और उनको दबोच लिया.
दोनों आरोपियों से पुलिस कर रही है पूछताछ
गिरफ्तार दोनों आरोपियों की कब्जे से लूटी गई पूरी नगदी भी बरामद कर ली गई है. आरोपी सद्दाम हुसैन और इसराइल को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक आरोपी आदतन अपराधी है, जिस पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. आरोपी सद्दाम कुछ दिन पहले ही एक प्रकरण में जमानत पर जेल से बाहर आया था. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. उनसे कई अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है.