भारत देश में गाय को गौ माता का दर्जा दिया जाता है, लोग गाय की पूजा और देखभाल भी करते हैं. अब गाय को राजमाता का दर्जा देने की खबर सामने आ रही है. राजस्थान में बीजेपी और निर्दलीय विधायकों ने गाय को राजमाता का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ एक अभियान चालू किया हुआ है. उनका कहना है कि गाय को राजस्थान में राजमाता का दर्जा दिया जाना चाहिए. राजस्थान सरकार ने भी इस मामले में सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि वो इसके बारे में जल्द से जल्द फैसला करेंगे. अभी तक बीजेपी, निर्दलीय विधायकों समेत कुल 31 विधायकों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मामले में चिट्ठी लिखी है.
गाय को राजस्थान में राजमाता का दर्जा
पूर्व गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, BJP के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, BJP विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंदाचार्य समेत 31 विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से कहा है कि गाय को राजस्थान में राजमाता का दर्जा दिया जाना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बारे में चिट्ठी भी लिखी थी जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार इस बारे में परीक्षण करवा रही है और जल्द ही कोई फैसला लेगी. जयपुर में भी दो महीने पहले विद्याधर नगर स्टेडियम में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गाय को राष्ट्र और राज्य माता का दर्जा दिलाने के लिए गो ध्वज आंदोलन शुरू किया था.
मौजूदा वक्त के गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि महाराष्ट्र में ऐसे ही नियम बनाए गए हैं और उन नियमों के अध्ययन के लिए वो एक टीम बना रहे हैं. सारे अध्ययन करने के बाद ही सरकार इसपर कोई फैसला लेगी और गाय को राजमाता का दर्जा दिलवाएगी. उनके विभाग ने महाराष्ट्र सरकार से संपर्क भी किया है और वहां से इसके नियम भी मंगवाए गए हैं. उन्होंने आगे ये भी कहा कि उन्होंने गायों को इसी कारण वश आवारा पशु कहने पर पाबंदी लगा दी थी. उनकी सरकार राज्य सरकार द्वारा संचालित नंदी गौशाला को 12 महीने का आर्थिक योगदान और बाकी के सभी गौशालाओं को नौ महीने का आर्थिक योगदान भी देती है ताकि गायों का पालन-पोषण ठीक से हो सके.
सचिन पायलट ने कसा तंज
राज्य सरकार की इस अभियान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बीजेपी पर एक तंज कसा है. उन्होंने कहा है 'इनके लिए गाय और धर्म केवल वोट बटोरने का जरिया है. राजस्थान में गोशालाओं को अनुदान देने का काम कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था और सबसे ज़्यादा गायों के लिए कोई काम हुआ है तो कांग्रेस सरकार में हुआ है'.
इस वाक्य पर कांग्रेस ने भी एक ट्विट करके बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक बड़े गौ तस्कर नजीम खान को 2021 के करौली जिले के गो तस्करी के मामले में जमानत मिल गई क्योंकि भजनलाल की बीजेपी सरकार वकालत नाम ही सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं कर पाई.