राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं बीजेपी सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण जैसे मुद्दों पर उन्होंने सरकार को घेरा. साथ ही कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर तंज भी कसा. वो रविवार को जवाहर रंगमंच में आयोजित क्षत्रिय समाज के प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे थे.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कर्नाटक चुनाव का राजस्थान की राजनीति पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस सरकार की विदाई तय है क्योंकि सचिन का विमान अब ऑटो पायलट मोड पर उड़ रहा है. वो कहां जाकर लैंड करेगा, ये समय बताएगा. राजस्थान का विधानसभा चुनाव बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी.
प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है- राजेंद्र राठौड़
गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार महंगाई से राहत की बात कर रही है. मगर, दूसरी तरफ फ्यूल चार्ज के नाम पर बिजली के दाम बढ़ाती जा रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था मुद्दा बन चुका है. भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में कहा था कि रसोई गैस के दाम कम करने के लिए सब्सिडी दी जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कांग्रेस की अंतर्कलह से जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.
'सरकार की हर शाख पर भ्रष्टाचारी बैठे हैं'
वहीं, आरपीएससी में पेपर लीक प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी से यह साबित हो गया है कि सरकार की हर शाख पर भ्रष्टाचारी बैठे हैं, जो अपना घर भर रहे हैं. कटारा को जब आरपीएससी में मेंबर मनोनीत किया था तो उस फाइल पर सीएम अशोक गहलोत ने उनके कार्यों को उत्कृष्ट बताया था.
कहा कि इस मामले में अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो कई बड़े चेहरों से नकाब उतर जाएगा. पहले रीट परीक्षा गड़बड़ी मामले में राजीव गांधी स्टडी सर्किल की भूमिका सामने आई थी. अब आरपीएससी की परीक्षाएं अपवित्र हो गईं.