राजस्थान के अलवर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के 22 वर्षीय बेटे ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की सूचना मिलते ही वन मंत्री संजय शर्मा अस्पताल पहुंचे. वहीं, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी अलवर में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए.
घटना अरावली विहार थाना अंतर्गत सोनवा डूंगरी में हुई. अरावली विहार सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप ने बताया कि सुबह थाने पर सूचना मिली कि सुनावा डूंगरी में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. इस पर वे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक राजेंद्र सैनी का 22 वर्षीय बेटा गौरव सैनी है, जिसने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग की छात्रा ने की खुदकुशी, यूनिवर्सिटी में पंखे से लटका मिला शव
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सभी कार्यक्रम किए रद्द
गौरव के पिता राजेंद्र सैनी भाजपा के केशव नगर के मंडल अध्यक्ष हैं. घटना की सूचना मिलते ही वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और उनके साथ कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस घटना के सामने आते ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. उन्होंने इस मामले को लेकर परिजनों को सांत्वना दी है. फिलहाल अरावली विहार थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
बीटेक की पढ़ाई कर रहा था युवक
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. वह छुट्टियों में घर आया था. इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस संबंध में परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. साथ ही मृतक युवक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है. युवक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)