scorecardresearch
 

'मैंने उसे पाकिस्तानी नहीं कहा, सिर्फ 'पाकिस्तानी-पाकिस्तानी' बोला है... MLA रफीक खान पर बीजेपी विधायक की सफाई

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान को 'पाकिस्तानी' कहकर बुलाने के मामले में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके मन में कांग्रेस विधायक के प्रति पहले से गुस्सा भरा हुआ था, जो अब बाहर आ गया. गोपाल शर्मा ने कहा कि मैंने उसे पाकिस्तानी नहीं कहा, बल्कि सिर्फ 'पाकिस्तानी-पाकिस्तानी' बोला.

Advertisement
X
भाजपा विधायक गोपाल शर्मा
भाजपा विधायक गोपाल शर्मा

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान को 'पाकिस्तानी' कहकर बुलाने के मामले में बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके मन में कांग्रेस विधायक के प्रति पहले से गुस्सा भरा हुआ था, जो अब बाहर आ गया. गोपाल शर्मा ने कहा कि मैंने उसे पाकिस्तानी नहीं कहा, बल्कि सिर्फ 'पाकिस्तानी-पाकिस्तानी' बोला. अगर उसे ऐसा लगता है कि मैंने पाकिस्तानी कहा है तो इसका मतलब चोर की दाढ़ी में तिनका है.

Advertisement

जानिए क्या है पूरा मामला: 

जयपुर के सिविल लाइन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा और जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रफीक खान के बीच विधानसभा सत्र के दौरान तीखी बहस हो गई. इसी दौरान गोपाल शर्मा ने ‘पाकिस्तानी’ शब्द दोहराया, जिससे बवाल मच गया. कांग्रेस ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे एक समुदाय विशेष पर निशाना साधने की कोशिश बताया.

क्यों भड़के थे गोपाल शर्मा

गोपाल शर्मा ने कहा कि उनके अंदर पहले से ही रफीक खान को लेकर गुस्सा था. उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के जंगलों में 11 उग्रवादियों को मार गिराने वाले शौर्य चक्र विजेता विकास चौधरी की पिटाई करने वाले रफीक खान हैं. उसी दिन से मेरे मन में इनके खिलाफ आक्रोश था. गोपाल शर्मा का कहना है कि उनका गुस्सा अब फूट पड़ा, और इसीलिए उन्होंने 'पाकिस्तानी-पाकिस्तानी' कह दिया.

Advertisement

माफी मांगने से किया इनकार

गोपाल शर्मा ने कहा कि अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वे माफी मांगने के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस विधायक से माफी नहीं मांगेंगे. 

कांग्रेस ने किया विरोध, बीजेपी ने किया बचाव

कांग्रेस ने गोपाल शर्मा के इस बयान को आपत्तिजनक बताया और कहा कि यह बयान न सिर्फ एक विधायक के लिए बल्कि पूरे लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है. 
यह मुद्दा सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया है. कांग्रेस समर्थक जहां इसे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश बता रहे हैं, वहीं बीजेपी समर्थक इसे कांग्रेस की दोहरी राजनीति करार दे रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement