scorecardresearch
 

BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत बिगड़ी, जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती

किरोड़ी लाल मीणा को शुक्रवार को जयपुर के सहाय मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर BJP समर्थकों ने भारी हंगामा किया और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने BJP के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
किरोड़ी लाल मीणा अस्पताल में bharti
किरोड़ी लाल मीणा अस्पताल में bharti

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को शुक्रवार को जयपुर के सहाय मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शहीद रोहिताश लांबा की वीरांगना पत्नी मंजू से मिलने के लिए अमरसर अस्पताल जा रहे थे. इसी बीच सामोद पुलिस थाने के बाहर पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर किरोड़ी लाल मीणा को रोक लिया. इसके बाद पुलिस और समर्थकों में बहस शुरू हो गई और पुलिस जबरन सांसद को गाड़ी में बैठाकर ले गई. बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया.

Advertisement

थोड़ी देर बाद ही जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर BJP समर्थकों ने भारी हंगामा किया और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने BJP के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. BJP कल सुबह 11 बजे से राजस्थान में आंदोलन करेगी. 

मालूम हो कि राजस्थान के जयपुर में पिछले 12 दिन से चल रहे वीरांगनाओं के धरने को रात 3 बजे जयपुर पुलिस ने खत्म करा दिया. किरोड़ीलाल मीणा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीणा ने कहा कि पुलिस ने मुझे मारने की कोशिश की. लेकिन गरीबों, वीरांगनाओं और बेरोजगारों के आशीर्वाद से मेरी जिंदगी बच गई. उन्होंने ट्वीट किया, 'पुलिस ने मुझे मारने की कोशिश की, लेकिन वीरांगनाओं, युवा, बेरोजगारों और गरीबों के आशीर्वाद से बच गया. मुझे चोट आई है. गोविंदगढ़ अस्पताल से मुझे जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल रेफर किया गया है'.

Advertisement

वहीं, सरकार का इस मुद्दे पर कहना है कि शहीदों की वीरांगनाओं के लिए नियम के तहत जो कुछ भी देना था, दिया जा चुका है. 

फिलहाल, डॉक्टरों की देखरेख में किरोड़ीलाल मीणा का इलाज चल रहा है. कई तरह की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. सांसद के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर किरोड़ीलाल मीणा से जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मिलने वालों का दौर जारी है. राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी के बाद अब बीजेपी नेता ओम माथुर भी सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचे हैं.

Advertisement
Advertisement