scorecardresearch
 

Jaipur: जालोर और हनुमानगढ़ की घटनाओं पर BJP का प्रदर्शन, CM गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान सरकार के खिलाफ जयपुर में बीजेपी ने प्रदर्शन किया. जालोर और हनुमानगढ़ की घटनाओं पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री को घेरा. बीजेपी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सीएम अशोक गहलोत का नियंत्रण नहीं है. वे खुद गृहमंत्री भी हैं फिर भी प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

Advertisement
X
जयपुर में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए
जयपुर में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए

राजस्थान में शनिवार को कांग्रेस सरकार में गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी ने जयपुर की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड तक तोड़ दिए. गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई. जिसमें कई बीजेपी नेता घायल भी हुए हैं.

Advertisement

जालोर में दलित बच्चे की मौत और हनुमानगढ़ में पुजारी के जिंदा जलाए जाने की घटनाओं को लेकर राजस्थान बीजेपी ने कांग्रेस शासित सीएम अशोक गहलोत की सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक से लेकर सिविल लाइंस की तक मार्च किया.

बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास तक जाना चाहते थे लेकिन पुलिस नेबैरिकेडिंग कर रखी थी. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ दिए. पुलिस के साथ संघर्ष में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का चश्मा तक टूट गया.

प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि ''राजस्थान में क़ानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. सीएम अशोक गहलोत खुद गृहमंत्री भी हैं मगर इनसे राजस्थान नहीं संभल रहा है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सरकार का कोई ज़िम्मेदार व्यक्ति बात तक करने के लिए तैयार नहीं है.

Advertisement

प्रदर्शन में शामिल हुए सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने सीएम अशोक गहलोत को पुलिस के दम पर विपक्ष का दमन करने वाला बताया. उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार महिला, दलित और गरीब विरोधी सरकार है.

वसुंधरा राजे नहीं हुई प्रदर्शन में शामिल

गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर राजस्थान बीजेपी दो गुटों में बंटी हुई नजर आई. एक ओर प्रदेश अध्यक्ष की आगुवाई में
प्रदर्शन हो रहा था. वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन स्थल के पास ही मौजूद हिल्टन होटल में मौजूद वसुंधरा राजे सहित कई बीजेपी नेता प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए. वसुंधरा कैंप के जयपुर के विधायक अशोक लाहोटी, कालीचरण सर्राफ़, नरपत सिंह राजीव, पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत और अशोक परनामी इस विरोध प्रदर्शन से दूर रहे.

 

Advertisement
Advertisement