scorecardresearch
 

Kota: बाथरूम में फन फैलाए बैठा था ब्लैक कोबरा, डर से किराएदार खाली कर गया मकान

मकान मालिक लक्ष्मण कुमार शर्मा ने बताया कि सांप से डरकर किराएदार ने घर खाली कर दिया. सांप एक महीने से किराएदार को दिख रहा था. जब भी उन्होंने स्नेक कैचर को फोन कर बुलाया तो सांप कहीं छुप जाता था. बीते बुधवार को किराएदार ने जब बाथरूम गया तो उसने वहां फन फैलाए जहरीले कोबरा को देखा तो उसके होश उड़ गए.

Advertisement
X
घर के बाथरूम में मिला जहरीला कोबरा
घर के बाथरूम में मिला जहरीला कोबरा

राजस्थान के कोटा में बारिश के मौसम में जहरीले सांप रिहायशी इलाकों में नजर आ रहे हैं. हर दूसरे दिन शहर में सांपों का रेस्क्यू करना पड़ रहा है. ऐसा ही मामला आरकेपुरम इलाके से आया, जहां एक घर के बाथरूम से कोबरा को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया. कोबरा के बाहर निकालने के बाद मकान मालिक लक्ष्मण कुमार शर्मा ने राहत की सांस ली. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों का इकट्ठा हो गए.  

Advertisement

मकान मालिक लक्ष्मण कुमार शर्मा ने बताया कि सांप से डरकर किराएदार ने घर खाली कर दिया. सांप एक महीने से किराएदार को दिख रहा था. जब भी उन्होंने स्नेक कैचर को फोन कर बुलाया तो सांप कहीं छुप जाता था. बीते बुधवार को किराएदार ने जब बाथरूम गया तो उसने वहां जहरीला कोबरा देखा तुरंत ही स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को फोन कर बुलाया. फिर उन्होंने 3 फीट लंबे ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया.   

कोबरा देख किराएदार ने घर किया खाली

किराएदार सोनू बैरागी अपने बच्चे और पत्नी के साथ ग्राउंड फ्लोर पर किराए से रहता था. सोनू को एक महीने से घर में कोबरा दिखाई दे रहा था. करीब एक महीने तक यह सिलसिला चला और उन्होंने मकान मालिक को इसके बारे में बताया. जब भी स्नेक कैचर गोविंद को तो सांप कहीं छुप जाता था. जब सोनू ने बाथरूम में फन फैलाए कोबरा को देखा तो वह सन रहे गए. तुरंत ही सोनू ने घर खाली कर दिया. 

Advertisement

घर के बाथरूम से कोबरा को किया रेसक्यू
 
कोटा में कुछ दिन पहले ही एक घर की वॉशिंग मशीन में 5 फीट लंबा कोबरा का रेस्क्यू किया गया था. ऐसे ही नयागांव के रहने वाले रविंद्र महावर के घर पर टीन शेड पर काला कोबरा मिला था. बताया जा रहा है कि बरसात की वजह से सांप रिहाइशी इलाकों में घुस रहे हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement