राजस्थान के अलवर में एक कुएं में तीन पड़े होने की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकलवाया. इसमें एक महिला, एक लड़की और एक लड़का है. महिला और लड़की के हाथ बंधे हुए थे. लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. दोनों बच्चों की ड्रेस पर राजस्थान मदरसा बोर्ड लिखा हुआ है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
दरअसल, अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के पास एक कुएं से बदबू आने लगी. इस पर लोगों ने कुएं के अंदर देखा तो शव के ऊपर बड़ा पत्थर दिखा. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वैशाली नगर थाना पुलिस ने पहुंची और एक शव को बाहर निकलवाया. इस दौरान और शव नजर आए.
इसके बाद क्रेन की मदद से पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने दो और शव बाहर निकाले. मृतकों में महिला की उम्र करीब 35 साल के आसपास है. जबकि लड़की की उम्र 14 साल और लड़के की उम्र 10 साल के आसपास है. तीनों के मुस्लिम होने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही गले पर निशान मिले हैं.
पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जिस कुएं में शव मिले, उस पर लोहे का जाल लगा हुआ था. जाल के साइड में थोड़ी जगह बची हुई थी. इससे शव फेंके गए होंगे. जो कि 2 से 3 दिन पुराने लग रहे हैं. महिला का चेहरा पूरी तरह से काला पड़ चुका है और गल चुका है. इससे पहचान करने में परेशानी आ रही है. दोनों बच्चों की ड्रेस पर राजस्थान मदरसा बोर्ड लिखा हुआ है.
डिप्टी एसपी नारायण सिंह ने कहा कि जिस हालत में शव मिले हैं, उससे ये साफ है कि तीनों की हत्या करके शवों को कुएं में फेंका गया है. पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इनकी फोटो आसपास थाना क्षेत्र व अन्य जिलों में भी भेजी गई है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से भी शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.