scorecardresearch
 

राजस्थान: दलित बेटी ने बढ़ाया देश का मान, अपने ही राज्य में नहीं मिला सम्मान

भारत लौटने पर जयपुर एयरपोर्ट जब प्रिया उतरीं, तो सरकार की ओर से उनका स्वागत ही नहीं किया गया. यहां से प्रिया कार के जरिए अपने घर आ गईं. कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से प्रिया सिंह की उपलब्धि को नजरअंदाज किया गया. उन्हें गोल्ड मेडल जीतने पर सरकार की ओर से मान-सम्मान मिलना चाहिए था.

Advertisement
X
गोल्ड मेडल के साथ बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल.
गोल्ड मेडल के साथ बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल.

राजस्थान की पहली महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल ने विदेशी धरती पर गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. तीन बार की मिस राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियन रह चुकीं प्रिया सिंह मेघवाल ने थाईलैंड में हुई वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. 

Advertisement

मगर, गोल्ड मेडल जीतकर भी प्रिया निराश है. इसका कारण यह है कि भारत लौटने पर जयपुर के एयरपोर्ट जब वह उतरीं, तो सरकार की ओर से उनका स्वागत ही नहीं किया गया. यहां से प्रिया कार के जरिए अपने घर आ गईं. कहा जा रहा है कि सरकार की ओर से प्रिया सिंह की उपलब्धि को नजरअंदाज किया गया.

गोल्ड मेडल जीतने पर सरकार की ओर से उनका मान-सम्मान किया जाना चाहिए था. दरअसल, जयपुर की प्रिया सिंह मेघवाल ने थाईलैंड के पटाया में 39वीं अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता. उनकी इस जीत से पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन हुआ है. 

प्रिया सिंह मेघवाल.
प्रिया सिंह मेघवाल ने कहा दूसरे राज्यों की तरह राजस्थान में खिलाड़ियों को नहीं मिलता सम्मान.

भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर दी बधाई

इंटरनेशनल खिताब अपने नाम करने के बाद भी प्रिया सिंह के नाम की कोई चर्चा नहीं है. राजस्थान सरकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को उच्च सम्मान देती है. वही सरकार प्रिया की तरफ देख भी नहीं रही है.

Advertisement

हालांकि, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़  सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने ट्विट करके प्रिया सिंह को बधाइयां दी, लेकिन सूबे की सरकार ने प्रिया सिंह को अनदेखा किया.

सरकार की अनदेखी की वजह से खेलों में पीछे है राजस्थान- प्रिया 

बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल ने बताया कि राजस्थान सरकार से सम्मान तो दूर की बात है, स्वर्ण पदक की विजेता बनने के बावजूद आज कोई चर्चा भी नहीं है. इसके पीछे प्रिया सिंह थोड़ा कुंठित जरूर महसूस कर रही हैं. 

हालांकि, उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में खिलाड़ियों को जो मान-सम्मान मिलता है, वैसा राजस्थान में नहीं मिलता. इसलिए खेलों के मामले में राजस्थान हमेशा पीछे रहा है. इसकी वजह सरकार की अनदेखी है.

बॉडी बिल्डिंग में तीन बार मिस राजस्थान रह चुकी हैं प्रिया सिंह.
बॉडी बिल्डिंग में तीन बार मिस राजस्थान रह चुकी हैं प्रिया सिंह.

आठ साल की उम्र हुआ था बाल-विवाह 

प्रिया सिंह का बाल विवाह हुआ था. जब वह 8 साल की थीं, तभी उनकी शादी कर दी गई थी. इसके बाद उन्होंने पुरुषों के वर्चस्व वाले खेल में कदम रखने का फैसला लिया. तब प्रिया ने कई कुरुतियों और बंदिशों का गला घोटते हुए घूंघट से बिकनी तक का सफर तय किया.

शुरुआत में प्रिया जिम में नौकरी करती थीं. तभी बॉडी बिल्डिंग के प्रति उनकी रुचि जागी. उन्होंने इस पर काम किया और बॉडी बिल्डिंग शुरू की. प्रिया ने कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लिया.

Advertisement

प्रिया लगातार तीन साल 2018, 2019 और 2020 में मिस राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियन बनीं. इसके बाद अपने सपनों को पंख देते हुए इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया था.  

Advertisement
Advertisement