बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ट्विटर पर अपने फैंस को रिप्लाई कर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. जयपुर के रहने वाले बलराम सिंह ने जनवरी 2021 में सोनू सूद के नाम पर फास्ट फूड कार्नर खोला था. इसके बाद विकास कुमार गुप्ता नाम के एक शख्स ने 15 जनवरी 2021 को इस फास्ट फूड सेंटर का वीडियो बनाकर ट्वीट किया था.
इस ट्वीट के जरिए विकास कुमार ने सोनू सूद से पूछा था कि 'सर खाने के लिए जयपुर कब आ रहे हैं? बलराम सिंह शेखावत आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.' इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने कमेंट किया कि 'एक दिन जरूर आऊंगा भाई, पावभाजी में मक्खन बस थोड़ा ज्यादा डाल देना.
इसके बाद बलराम ने सोनू के आने का लंबे समय से इंतजार करते रहे थे और शनिवार को अचानक उनके पास का कॉल आया और खुद सोनू सूद ठेले पर आने की जानकारी देते हैं. हालांकि बलराम सिंह को कॉल पर यकीन नहीं हुआ लेकिन थोड़ी देर बाद खुद सोनू पहुंच गए.
इस दौरान सोनू सूद ने बलराम से पावभाजी खाई और ज्यादा मक्खन भी लगवाया. वहीं सोनू सूद ने बलराम को गरीबों को मदद करने की नसीहत दी और अच्छा व्यवसाय कर फूड कॉर्नर को जल्द ही पांच सितारा होटल में बदलने के लिए प्रोत्साहन किया. मौके पर मौजूद लोगों ने सोनू सूद जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
इस दौरान सोनू सूद को देखकर बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां इकट्ठा हो गए. सभी ने सेल्फी लेकर उनसे बातें की और सोनू ने भी अपने अनुभव उनसे शेयर किए. बलराम ने बताया- मैं कोविड लॉकडाउन में सोनू सूद के काम से इतना प्रभावित हुआ. कि जनवरी 2021 में मैंने अपने फूड कॉर्नर का नाम ही सोनू सूद के नाम पर रख दिया. जहां मैं भी जरूरतमंद लोगों को फ्री में खाना खिलाने लगा. बलराम, सोनू सूद से मिलकर काफी खुश हैं.