बीते कई दिनों से बार- बार फ्लाइट्स में बम की धमकियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. अब तक ये सारी ही धमकियां फर्जी निकली हैं लेकिन इसके बाद भी मुसीबत ये है कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. ताजा मामला दुबई से जयपुर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट का है. अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट में बम की धमकी के कारण शनिवार तड़के विमान को वापस जयपुर में ही आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. हालांकि बम की बात बाद में अफवाह निकली.
बम की धमकी के बारे में अधिकारियों को सतर्क किए जाने के बाद, जयपुर हवाई अड्डे पर आपातकाल घोषित कर दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि 189 यात्रियों के साथ फ्लाइट देर रात 1.20 बजे हवाईअड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई. उन्होंने बताया कि विमान की गहनता से जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
बार-बार की धमकियां निकल रहीं फर्जी
लगातार आ रही धमकियों में से अधिकांश सोशल मीडिया पर मिली है और वे सभी अफवाहें निकलीं. इस सप्ताह 20 से अधिक उड़ानों को बम की धमकियां मिली है. इसके कारण उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा और उड़ानों का समय बदलना पड़ा और सुरक्षा बल सकते में आ गए.
बता दें कि बीती रात ही बम की धमकी के बाद शुक्रवार को दिल्ली से लंदन जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया. शनिवार सुबह एक बयान में, एयरलाइन प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई और अनिवार्य जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट अपनी मंजिल के लिए जारी रहेगी. कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मिली बम की झूठी धमकियों पर अपनी जांच तेज करते हुए, दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को पत्र लिखकर धमकी भरे संदेश पोस्ट करने वाले अकाउंट्स की डिटेल मांगी है.
'वीपीएन या डार्क वेब ब्राउजर से किए गए पोस्ट'
बुधवार को पुलिस ने धमकी भरे पोस्ट शेयर करने वाले हैंडल को निलंबित करने और पोस्ट हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क किया. अधिकारी ने कहा, 'ऐसा संदेह है कि हैंडलर ने एक्स पर अकाउंट सेट करने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) या डार्क वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल किया और फिर एक से अधिक अकाउंट से मैसेज पोस्ट किए.आईपी एड्रेस पाने के लिए हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लिखा है.'