scorecardresearch
 

किन्नर ने प्यार में की बेवफाई, प्रेमी ने ढोलक की रस्सी से घोंट दिया गला, बदला यहीं नहीं थमा

घटना जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र के पापड़ गांव की है. यहां 29 सितंबर को सड़क किनारे जंगल में अधजली डेथ बॉडी मिली थी. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवाया. इसके साथ ही घटनास्थल से एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

राजस्थान के जयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्रेमी ने प्यार में धोखा मिलने पर किन्नर को मौत के घाट उतार दिया. उसने अपने 2 साथी दोस्तों के साथ मिलकर पहले किन्नर का गला घोटा. फिर जंगल में ले जाकर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. पकड़े जाने पर आरोपियों ने हैरान कर देने वाली बातें कहीं.

Advertisement

घटना जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र के पापड़ गांव की है. यहां 29 सितंबर को सड़क किनारे जंगल में अधजली डेथ बॉडी मिली थी. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवाया. इसके साथ ही घटनास्थल से एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए. 

कई साल से किन्नर के साथ रह रहा था युवक

मृतका की पहचान नीलू किन्नर के रूप में हुई. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी नरेश मीणा उर्फ नरसी, उसके भाई सूरज मीणा और सुनील भाट को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम की बात कुबूल की.

नीलू उसे छोड़ दूसरे युवक के साथ रहने लगी

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नरेश नीलू का प्रेमी है. कई साल से उसके साथ रह रहा था. मगर, कुछ समय पहले नीलू उसको छोड़कर किसी दूसरे युवक के साथ रहने लगी. इसको लेकर नरेश और नीलू के बीच कई बार विवाद भी हुआ. 

Advertisement

बधाई लेकर जयपुर लौट रही थी नीलू

28 सितंबर को जब नीलू फागी गांव से बधाई लेकर जयपुर लौट रही थी तब उसके साथ नरेश और उसका भाई व दोस्त भी थे. इसी दौरान नरेश और नीलू के बीच जमकर लड़ाई हुई. इस दौरान नरेश ने नीलू के मुंह पर मुक्का मार दिया. इससे वो लहूलुहान हो गई. 

ढोलक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की

फिर नरेश और सुनील ने मिलकर ढोलक की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी यही नहीं रुके और लाश को ठिकाने लगाने के लिए जंगल के रास्ते गाड़ी से निकल पड़े. आगे जाकर प्लास्टिक के डिब्बे में 5 लीटर पेट्रोल खरीदा और सड़क किनारे शव को आग लगा दी.

Live TV

Advertisement
Advertisement