scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड से मिलने यूपी से राजस्थान पहुंचा युवक, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गया अस्पताल

Rajasthan News: एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने राजस्थान के बाड़ी पहुंचा था, लेकिन रास्ते में उसके साथ मारपीट कर खेत में फेंक दिया गया. युवक पर जानलेवा हमले की सूचना के बाद पुलिस पहुंची और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
घायल युवक को अस्पताल ले जाती पुलिस.
घायल युवक को अस्पताल ले जाती पुलिस.

राजस्थान के धौलपुर में प्रेम-प्रसंग को लेकर एक युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी युवक को खेत में फेंककर फरार हो गए. सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है .

Advertisement

पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग को लेकर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला बाड़ी सदर थाना इलाके के गांव परीक्षित का पुरा का है. यहां प्रेम-प्रसंग को लेकर एक 27 वर्षीय युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद युवक को खेत में फेंककर फरार हो गए. घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. इसके बाद बाड़ी सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. 

घायल युवक ने पुलिस को अपना नाम विजयपाल सिंह पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी फतेहाबाद जिला आगरा बताया है. पुलिस ने घायल युवक के पास मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक, युवक के परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

खेत में घायल हालत में पड़ा था युवक

खेत में घायल अवस्था में पड़ा मिला युवक विजयपाल सिंह यूपी के आगरा के फतेहाबाद का रहने वाला है. पुलिसि का कहना है कि युवक फतेहाबाद से बाड़ी में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. लड़की के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की होगी.

इस मामले को लेकर हेड कॉन्स्टेबल जसराज सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से गांव परीक्षत का पुरा में झगड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा तो खेत में एक युवक घायल हालत में मिला. उसके पैरों में चोट थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया और सूचना परिवारीजनों को दी.

Advertisement
Advertisement