scorecardresearch
 

बाड़मेर में BSF जवान ने दी जान, ड्यूटी के दौरान वॉच टावर पर खुद को मारी गोली

राजस्थान के बाड़मेर में ड्यूटी पर तैनात एक बीएसएफ कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली. रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर पर वॉच टॉवर पर ड्यूटी के दौरान उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली चलने की आवाज के बाद जवानों ने उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement
X
  प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

राजस्थान के बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में बॉर्डर पर तैनात 50 साल के बीएसएफ कांस्टेबल ने रविवार को ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रहने वाले कांस्टेबल बनारसी लाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 83-बटालियन में थे. ये घटना बाखासर थाने के इलाके में हुई.

Advertisement

पुलिस स्टेशन के एक सब इंस्पेक्टर विशन सिंह ने कहा, लाल ने रविवार सुबह एक वॉच टॉवर पर अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. उन्होंने बताया कि शव को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है. सिंह ने कहा कि लाल के आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. 

बता दें कि राजस्थान में सीमा पर तैनात बीएसएफ कर्मी के खुदकुशी करने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मई महीने में एक बीएसएफ जवान ने अपनी जान दे दी थी. मई महीने में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक चौकी पर तैनात 57 साल के बीएसएफ जवान ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी. 

मृतक बीएसएफ जवान का नाम मुकुंद डेका था जो असम के रहने वाले थे. मुकुंद डेका छुट्टियों के बाद ड्यूटी पर आए थे और बबलियांवाला पोस्ट पर तैनात थे. उसकी खुदकुशी को लेकर पुलिस ने कहा था कि उनकी आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया था कि बबलियांवाला बीएसएफ पोस्ट जैसलमेर से लगभग 140 किमी दूर स्थित है जहां डेका एक कांस्टेबल के रूप में तैनात थे. सुबह अन्य जवानों ने उसका शव चौकी परिसर में एक पेड़ से लटका देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement