राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के एक जवान ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक चौकी पर तैनात 57 साल के बीएसएफ जवान ने रविवार को एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक बीएसएफ जवान का नाम मुकुंद डेका है जो असम के रहने वाले थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुकुंद डेका हाल ही में छुट्टियों के बाद ड्यूटी पर आए थे और बबलियांवाला पोस्ट पर तैनात थे. पुलिस ने कहा कि उनकी आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और जांच शुरू कर दी गई है. उसके बाद ही पता चलेगा कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया.
पुलिस ने कहा कि बबलियांवाला बीएसएफ पोस्ट जैसलमेर से लगभग 140 किमी दूर स्थित है जहां डेका एक कांस्टेबल के रूप में तैनात थे. आज सुबह अन्य जवानों ने उसका शव चौकी परिसर में एक पेड़ से लटका देखा और पुलिस को सूचित किया.
अधिकारियों ने बताया कि तनोट पुलिस थाने की एक टीम मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर रामगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया.
पुलिस ने कहा कि डेका के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और उनके आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. डेका को तीन साल में रिटायर होना था.