scorecardresearch
 

RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकूबाजी करने वाले के घर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण पर JDA का एक्शन

Rajasthan News : जयपुर में RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकूबाजी करने के आरोपी नसीब चौधरी के पर जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने एक्शन लिया है. आरोपी द्वारा अतिक्रमण की जमीन पर बनाए गए कमरे को जेडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है.

Advertisement
X
मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई  थी घटना
मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना

जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित खीर वितरण कार्यक्रम में चाकूबाजी करने के आरोपी नसीब चौधरी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. नसीब चौधरी के अवैध निर्माण पर जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने कार्रवाई की है.

Advertisement

नसीब चौधरी और उसके बेटे भीष्म चौधरी चाकूबाजी के मामले में आरोपी हैं. जेडीए ने नसीब चौधरी को शनिवार को अतिक्रमण के तहत नोटिस जारी किया था. आरोप है कि नसीब चौधरी ने अपने मकान के नजदीक स्थित मंदिर की जमीन पर अवैध तरीके से एक कमरे का निर्माण कर रखा था.

जेडीए ने दिया था शनिवार को नोटिस

आज सुबह जेडीए का अतिक्रमण रोधी दस्ता वहां पहुंचा और बुलडोजर से मंदिर से सटे अवैध निर्माण को बुल्डोजर के जरिए हटाया. जेडीए के अधिकारी के मुताबिक नोटिस देने के बाद चौधरी की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया जिसके बाद अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए यह कार्रवाई की गई है.चौधरी ने अतिक्रमण कर बनाए गए कमरे में अपना सामान रखा हुआ था.

यह भी पढ़ें: जयपुर: RSS के खीर वितरण कार्यक्रम में चाकूबाजी का CCTV फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

Advertisement

आपको बता दें कि जयपुर के करणी विहार थाना इलाके के रजनी विहार में गुरुवार रात को शरद पूर्णिमा के अवसर पर आरएसएस द्वारा खीर वितरण का कार्यक्रम रखा गया था. इसी दौरान अचानक से कुछ लोग आए और उन्होंने हंगामा कर दिया फिर कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. घटना में करीब 10 लोग घायल हो गए.

घटना का सीसीटीवी आया था सामने

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें दिख रहा है कि महादेव मंदिर में आयोजित हमलावर अचानक प्रवेश करते हैं. हमलावर चाकू लेकर आए थे. सीसीटीवी में दिख रहा है कि मंदिर परिसर में कुछ लोग आराम से बैठे हैं जिनमें में एक बच्चा और महिला भी हैं. इस दौरान दो लोग आते हैं और खीर के बर्तन को लात मारकर गिरा देते हैं. सभी आरोपियों को समझाने की कोशिश करते हैं, जो लोग गाली-गलौज करने लगते हैं. इसके बाद  आरोपी चाकू से हमला करने लगते हैं. 

घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए दिल्ली-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया. हालांकि, उन्होंने देर रात अपना धरना वापस ले लिया.जैसे ही मामले की सूचना मिले तो राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तुरंत अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement