राजस्थान के बूंदी में बड़ा हादसा हो गया. यहां मैरिज गार्डन में लगे टेंट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. मृतक अपनी दो पोतियों की शादी में शामिल होने पहुंचा था, जिनकी बारात शिवपुरी और सवाई माधोपुर से आनी थी. इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं.
इस घटना की जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस, नगर परिषद और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. घटना को लेकर लोगों का कहना है कि अपनी दोनों पोतियों की बारात के बाद उनके दादा लाल मोहम्मद आशीर्वाद देकर उन्हें विदा करते, लेकिन इससे पहले ही सुबह यह हादसा हो गया, जिसमें लाल मोहम्मद की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: बिहार में बड़ा हादसा... शादी में आतिशबाजी से घर में लगी आग, सिलेंडर फटा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
इस घटना को लेकर नगर परिषद, प्रशासन और पुलिस टीम जांच कर रही है कि मैरिज गार्डन में क्या-क्या इंतजाम थे. शॉर्ट सर्किट कहां हुआ. इसको लेकर एफएसएल टीम बुलाई गई है, घटना की जांच की जा रही है.
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक लाल मोहम्मद के शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है. लाल मोहम्मद अपने परिवारजनों के साथ पोतियों की शादी के लिए टोडारायसिंह से आए हुए थे. वे टोंक के रहने वाले थे.
सभी परिजन रात को शादी के फंक्शन के बाद सोए थे. लाल मोहम्मद अपने पोते के साथ टेंट में सो रहे थे, तभी आग लग गई. इस दौरान उनका पोता भागकर निकल गया, जिससे उसकी जान बच गई. परिजनों ने लाल मोहम्मद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि वे उन्हें सुरक्षित नहीं निकाल सके.