राजस्थान के बूंदी जिले में जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर को उसी की नौकरानी ने हनीट्रैप का शिकार बना लिया. करीब डेढ़ साल से डॉक्टर हनीट्रैप का शिकार हो रहा था. जब डॉक्टर को लाखों रुपये देने के बाद भी महिला से छुटकारा नहीं मिला तो पुलिस से मामले की शिकायत की. महिला अपने पति के साथ मिलकर डॉक्टर से 10 लाख रुपये मांग रही थी. शिकायत के बाद पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर के यहां पर डेढ़ वर्ष पूर्व आरोपी महिला साफ-सफाई का काम किया करती थी. उसी दौरान महिला ने डॉक्टर से 30 हजार रुपये लिए और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद महिला ने रेप के आरोप में फंसाने की धमकी दी और धीरे-धीरे रुपयों की मांग बढ़ती गई. महिला के साथ उसका पति भी उसका साथ दे रहा था.
डेढ़ साल से महिला को पैसे दे रहा था डॉक्टर
हनीट्रैप में फंसकर डॉक्टर डेढ़ साल से महिला को रुपये दे रहा था. अब तक वह 6.50 लाख रुपये दे चुका था. दोनों ने डॉक्टर से 10 लाख रुपये मांगे. इसके बाद डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की और केस दर्ज करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?
सीआई कोतवाली सहदेव मीणा ने बताया कि आरोपी दंपत्ति ने अब तक जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर से 6.50 लाख रुपये हनीट्रैप कर वसूले हैं. डॉक्टर से यह रकम अकाउंट में भी ली गई और कैश भी लिया. इसके बाद आरोपी दंपत्ति दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे. कोतवाली पुलिस ने दोनों को डॉक्टर के आवास के बाहर से धर दबोचा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(रिपोर्टः भवानी सिंह हाड़ा)