scorecardresearch
 

चोरी करने के बाद खेत में सो गया चोर... सुबह पेड़ पर उल्टा लटका मिला, गांव वालों ने जमकर धुना

बूंदी जिले में चोरी करने के बाद एक चोर खेत में सो गया. उसे गांव वालों ने पकड़ लिया और वो सुबह पेड़ से उल्टा लटकता हुआ मिला. उसको गांव वालों ने लाठी-डंडों से पीट भी दिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
पेड़ से उल्टा लटका हुआ मिला चोर
पेड़ से उल्टा लटका हुआ मिला चोर

राजस्थान में चोर को पेड़ से उल्टा लटकाकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक केबल चोर को ग्रामीणों ने पहले पकड़ा और फिर लाठियों से पीटते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हैरान कर देने वाली बात ये है कि रात को आधा दर्जन जगहों से केबल चोरी कर चोर नशे में खेत की टपरी पर ही सो गया और सुबह होने तक नहीं उठने पर ग्रामीण वहां पहुंचे तो उसे उसके पास बैग में खेतों से चुराई गई केबल बैग में भरी हुई मिली. जिस पर गांव वालों उसे पकड़कर ले आए और पेड़ से उल्टा लटा दिया. 

Advertisement

यह घटना बूंदी जिले के रामगंजबालाजी क्षेत्र के उमरच गांव की है, जहां रविवार सुबह ग्रामीणों ने हंसराज नाम के एक चोर को पकड़ा और पूछताछ के लिए उसे पेड़ पर उल्टा लटका दिया. यही नहीं उसको लाठियों से बुरी तरह पीटा, जिसकी सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि गांव वालों ने उसके पकड़कर रखा था, लेकिन मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है. 

कई महीनों से हो रही थी इलाके में चोरी की घटनाएं

दरअसल क्षेत्र में कई महीनों से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर गांव वाले काफी समय से पुलिस से चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते आ रहे थे, लेकिन चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए केबल चुराने वाले चोर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद उससे पूछताछ के लिए गांव लेकर आए. जहां पर कुछ लोगों ने उसके साथ बांधकर मारपीट कर दी. मारपीट करने के बाद ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना देकर चोर को गिरफ्तार करवाया.

Advertisement

चोर के पास मिली बिजली की केबल   

उमचर के रहने वाले रामलाल नागर के खेत से 15 फीट, देवलाल नागर के खेत से 150 फीट, प्रकाश नागर के खेत से 15 फीट, भेरूलाल नागर के खेत से 10 फीट, रामचंद्र नागर के खेत से 60 फीट, सहित अन्य किसानों के खेतों से विद्युत केबल चोरी होने की सदर थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement