scorecardresearch
 

Rajasthan: डूंगरपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई बस, दो की मौत, पांच घायल

डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में निजी बस खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए. हादसा शेरवाड़ा गांव के पास हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायलों का इलाज डूंगरपुर जिला अस्पताल में जारी है, और मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

Advertisement
X
डूंगरपुर में सड़क हादसा (सांकेतिक तस्वीर)
डूंगरपुर में सड़क हादसा (सांकेतिक तस्वीर)

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब राजकोट से बहराइच जा रही एक निजी बस शेरवाड़ा गांव के पास खड़े ट्रक से टकरा गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, हादसे में 20 वर्षीय भारत और 23 वर्षीय गिरजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. 

सड़क हादसे में दो की मौत, कई घायल 

पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को डूंगरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

हादसे के बाद पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की वजह तेज रफ्तार हो सकती है. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement