scorecardresearch
 

Jaipur: आंखों में मिर्च फेंककर स्क्रैप कारोबारी से लूट..., ऐसे पकड़ा गया कैफे संचालक  

जयपुर में एक सप्ताह पहले आंखो में मिर्च फेंककर स्क्रैप कारोबारी से 33 लाख रुपए की लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी सुनील महावर, मनोज कुमार और कर्मवीर मीणा है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से लूटे गए 10 लाख रुपए भी बरामद किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

राजस्थान के जयपुर में स्क्रैप कारोबारी से 33 लाख रुपए की लूट की पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से लूटे गए 10 लाख रुपए भी बरामद किए है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी सुनील महावर ,मनोज कुमार और कर्मवीर मीणा है.पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि 1 मार्च को विद्याधर नगर के धनश्री टावर से कारोबारी गर्व खंडेलवाल करीब 33 लाख रुपए बैग में लेकर बाहर निकले थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने कारोबारी की आंखों में मिर्ची फेंकी और नकदी भरा बैग लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- YouTube चैनल के लिए लूट, ऐशो-आराम की जिंदगी... एक बैंक लुटेरे की कहानी सुन पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और...

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और बदमाशों को चिन्हित कर आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस जांच में पता चला कि बदमाशों को कारोबारी द्वारा लाखों रुपए लाने और ले जाने की जानकारी थी. आरोपी सुनील महावर ने अपने साथी संदीप सिंह को इसकी जानकारी दी.

Advertisement

विकास योगी ने कारोबारी की आंखों में मिर्ची फेंकी

फिर संदीप सिंह ने अपनी गैंग के साथी कर्मवीर मीणा, मनोज कुमार,  विकास सोनी और बाद गैंग में शामिल विकास योगी ने कारोबारी की आंखों में मिर्ची फेंकी और कर्मवीर से नकदी भरा बैग छीनकर फरार हो गए. वारदात के बाद आरोपी मनोज कुमार साथियों को लेकर झोटवाड़ा स्थित अपने कमरे पर पहुंचा.

पुलिस फरार आरोपियों की कर रही तलाश

फिर सभी ने लूटी गई नकदी आपस में बांट ली. पुलिस टीमों ने अलग-अलग जगहों से तीन आरोपियों को पकड़कर 10 लाख रुपए भी बरामद किए. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है. इसमें आरोपी संदीप सिंह कैफे का मालिक है. उसने साजिश रची थी और माना जा रहा है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लूटी गई शेष नकदी बरामद हो सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement