scorecardresearch
 

राजस्थान: पुलिया से टकराने के बाद आग का गोला बनी कार, जिंदा जलने से चाचा-भतीजे की मौत

Rajasthan के बारां में बड़ा हादसा हुआ है. पुलिया से टकराने के बाद एक कार में भीषण आग लग गई. जिससे उसमें सवार चार लोगों में से 2 की जिंदा जलने से मौत हो गई.

Advertisement
X
कार में लगी आग, जिंदा जले 2 लोग
कार में लगी आग, जिंदा जले 2 लोग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बारां: चलती कार में लगी भीषण आग
  • चाचा-भतीजे की जिंदा जलने से मौत

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में एक कार में लगी भीषण आग में 2 लोग जिंदा जल गए. यह घटना नेशनल हाईवे नंबर 27 के बाईपास पर सोमवार दोपहर को हुई. चलती कार असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गई और उसमें भीषण आग लग गई. इस हादसे में कार में सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि 2 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

दरअसल, फूंसरा रोड हाड़ौती पेनोरमा के पास चलती कार असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गई थी. इसके बाद उसमें अचानक से भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसमें सवार लोगों को बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला और आग की चपेट में आ गए. आग लगने से कार सवार 2 लोग जिंदा जल गए. जबकि 2 लोगों को वहां आस-पास खड़े लोगों ने बाहर निकाला. उन्होंने ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया. 

कार सवार मनीष चौधरी, अपनी भाभी लक्ष्मी, भतीजे अनिरुद्ध और एक रिश्तेदार के साथ बारां के खैरूना गांव से रिश्तेदार सागर चौधरी के लगन के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर कोटा जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दमकल को मौके पर बुलाया. लेकिन, दमकल की टीम के आने तक कार जलकर राख हो गई थी, जिससे उसमें सवार चाचा-भतीजे की जलकर मौत हो गई. एक युवक और लक्ष्मी नाम की महिला को बुरी तरह से झुलसी हुई अवस्था में कार से बाहर निकाल लिया गया.

Advertisement

बारां के पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बताया कि दोपहर को हाईवे एनएच-27 पर किशनगंज के खैरूना गांव की तरफ से कार में सवार होकर मनीष चौधरी अपने परिवार के साथ कोटा की तरफ जा रहे थे. उन्होंने बारां को क्रॉस किया और बारां बाईपास पर ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद अचानक कार में आग लग गई. इस हादसे में मनीष चौधरी, जो कार चला रहे थे और उनके भतीजे अनिरुद्ध जिंदा जल गए. मनीष चौधरी की उम्र 38 साल थी.

इस दौरान कार में मची चीख पुकार मच गई. इनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस में लोग रुके और बचाने का प्रयास भी किया. उन्होंने कार का कांच तोड़कर दो लोगों को झुलसी हुई अवस्था में बाहर निकाला और फिर उनको अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(राम मेहता की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement